निर्देश:कैबिनेट मंत्री ने मॉडल संस्कृति स्कूल का किया औचक निरीक्षणहरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को सेक्टर-3 में बन रहे मॉडल संस्कृति स्कूल की निर्माणाधीन इमारत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को बेहतर ढंग से कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा यदि किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इमारत जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
यह इमारत लगभग 7 करोड़ की लागत से लगभग 4 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बनाई जा रही है। उन्होंने संभावना जताई कि मार्च अंत तक यह इमारत बनकर तैयार हो जाएगी और नए सत्र से इसे बच्चों को पढ़ाने के लिए समर्पित कर दी जाएगी। यह मॉडल संस्कृति स्कूल आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है।