टीकाकरण:पीजीआई में 186 सहित 549 हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाई वैक्सीन,

टीकाकरण:पीजीआई में 186 सहित 549 हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाई वैक्सीन, 16 से दी जाएगी दूसरी डोजफरवरी माह के शुरुआती 12 दिन में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने गति पकड़ ली है। शुक्रवार तक जिले में 8724 हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविशील्ड व को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। शुक्रवार को पूरे दिन में 549 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।

पीजीआई की चार साइट पर 186 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की डोज लगवाई। यूएचएस के वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ. आरबी जैन ने बताया कि शुक्रवार को 186 कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई जिसके बाद अब यह आंकड़ा 3066 पर पहुंच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीआईओ डॉ. अनिलजीत तेहरान ने बताया कि कोविन पोर्टल पर जिले से 21,199 हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को रजिस्टर्ड किया गया है। अब तक 8724 को टीके लगाए जा चुके हैं। अब तक जिले में 41.16 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को पहली डोज लगवा चुके 131 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

1422 में से 1007 पुलिस कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन

पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस कर्मचारी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। अब तक 1422 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं, जिसमें से 1007 जिला पुलिस के जवान हैं। फार्मासिस्ट हरेंद्र के नेतृत्व में वैक्सिनेशन अभियान के तहत जवानों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    फुटबॉल स्पर्धा:जींद-रोहतक व रेवाड़ी-भिवानी के बीच पैनल्टी शूटआउटजींद और भिवानी जीते,
    February 13, 2021
    सिरसा हिंसा का मामला:देशद्रोह के आरोप से आरोपियों को मिल चुकी है मुक्ति,
    February 13, 2021