जजपा की चिंता:दुष्यंत पर विपक्ष के हमलों का जवाब देने मैदान में ढाल बन उतरेंगे जजपा नेता, टकराव से बचेंगेकृषि कानूनों व किसान आंदोलन पर बैठक
जजपा की पंचकूला में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा तीन कृषि कानून और किसान आंदोलन रहा। कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लेकर लगातार बयानबाजी करके बनाए जा रहे दबाव को दूर करने को लेकर चर्चा हुई।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों से प्रदेशभर का फीडबैक लिया गया। डिप्टी सीएम के इस्तीफे को लेकर विपक्ष काफी प्रचार कर रहा है। इससे डिप्टी सीएम को बचाना है, जिसके लिए नेताओं और वर्करों को फील्ड में उतरना होगा। कहीं भी टकराव की स्थिति नहीं बननी चाहिए।
लोगों के बीच बैठकर यह समझाना है कि यह मामला केंद्र का है। इसमें दुष्यंत चौटाला का कोई कसूर नहीं है। वर्करों को काम करने का भरोसा दिया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि आधार कार्ड में दर्ज उम्र बुढ़ापा पेंशन के लिए मान्य होगी।
10-12 सिटिंग की संभावना
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र पांच मार्च से शुरू होगा। अब तक विधानसभा सचिवालय में 250 सवाल पहुंच चुके हैं। अबकी बार बजट सत्र में 10 से 12 सिटिंग होने की संभावना है। अभी और भी विधायकों द्वारा सवाल, ध्यानाकर्षण व काम रोको प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय में भेजे जाएंगे।
जवाब तैयार करने के निर्देश
सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के मुखियाओं व बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों को सवालों के तुरंत जवाब तैयार करने के निर्देश दिए हैं। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सत्र अवधि का निर्णय 5 मार्च को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में होगा। बजट पेश करने की तारीख तय होगी। अब तक तीन प्राइवेट मेंबर बिल पहुंचे हैं।