रेखा को बहू के रूप में देख भड़क गई थीं विनोद मेहरा की मां, आशीर्वाद लेने आई
February 13, 2021
मल्टीप्लैक्सेस में फूट:तीन बड़े सिने चैन में रिलीज पर लटकी तलवार- रेवेन्यू शेयरिंग असली वजह
February 13, 2021

गेम ऑफ थ्रोन्स’ से लेकर ‘द वाइकिंग्स’ तक, वीकेंड में इन हाईएस्ट IMDB रेटिंग एक्शन

OTT फीवर:’गेम ऑफ थ्रोन्स’ से लेकर ‘द वाइकिंग्स’ तक, वीकेंड में इन हाईएस्ट IMDB रेटिंग एक्शन फिल्मों और सीरीज का उठा सकते हैं लुत्फअब मनोरंजन की सीमा महज टेलीविजन और सिनेमाघरों तक सीमित नहीं हैं। अलग- अलग भाषाओं और जोनर की फिल्में देखना पसंद करने वाले दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए दुनियाभर की सबसे बेहतरीन फिल्माें का लुत्फ उठा सकते हैं, वो भी अपने मनपसंद समय में। अगर आप भी इस वीकेंड अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं और आपको एक्शन पसंद है, तो ये हाईएस्ट IMDB रेटिंग एक्शन फिल्में और सीरीज जरूर देखें-

गेम ऑफ थ्रोन्स (Game Of Thrones)​​​​​​​रेटिंग- 9.3/ 10

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम

कास्ट- ऐमीलिया क्लार्क, किट हैरिंगटन, मैसी विलियम्स, सोफी टर्नर, सीन बीन, जैसन मोमोआ, पीटर डिंकलेज

साल 2011 में रिलीज हुई सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स 8 बड़े रॉयल परिवारों की कहानी है जिसमें सभी परिवार गद्दी हासिल करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ते हैं। गद्दी की चाह में जंग लड़ रहे लोगों का सामना व्हाइट वॉकर्स से भी होता है जो विंटर्स आते ही इंसानों को खत्म करने भारी तादात में निकल पड़ते हैं। इस फिल्म में किट हैरिंगटन, जॉन स्नो के किरदार में हैं जो ऐमीलिया क्लार्स उर्फ डैनेरियस टार्गेरियन से प्यार में पड़ जाते हैं। डैनेरियस के किरदार को शुरुआत में काफी सीधा दिखाया गया है जो ड्रेगन मिलने के बाद पूरी दुनिया में फतेह करने में कामयाब होती रही हैं, हालांकि अंत में डैनेरियस का खूंखार रूप सामने आने पर उन्हें जॉन द्वारा खत्म कर दिया जाता है। फिल्म को काफी सस्पेंस के साथ, बहुत ही बेहतरीन ढंग से बनाया है। 8 सीजन वाली ये सीरीज दुनिया की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है।

द मंडलोरियन (The Mandalorian)​​​​​​​​​​​​​​रेटिंग- 8.4

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

कास्ट- पेड्रो पास्कल, जीना कारानो, जॉन फेवरू, कार्ल वेदर्स

साल 2019 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म द मेंडलोरियन स्टार वॉर्स की फिल्म की है। सुपरहीरो की फिल्में देखने वाले दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ सकती है। ये फिल्म सुपरहीरो जांगो और बाबो जेट के बाद की कहानी है जहां इम्पायर हारने के बाद मंडलोरियन दोबारा शहर बसाने आते हैं। इस सफर में मंडलोरियन कई एडवेंचर का सामना करते हैं।

द ब्वॉय्ज (The Boys)​​​​​​​​​​​​​​रेटिंग- 8.7

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

कास्ट- कार्ल अरबन, जैक क्वाएड, एंटोनी स्टार, एरिन मैरायर्टी, डोमिनी मैकएलिगोट, जैस्सी टी अशर

साल 2019 में रिलीज हुई सीरीज द ब्वॉय्ज एक एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा सीरीज है जिसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं। अमेजन प्राइम की ओरिजिनल सीरीज द ब्वॉय्ज कुछ ऐसे सुपरहीरोज की कहानी है जो अपने सुपरपॉवर को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। फिल्म में दो अलग-अलग सुपहीरोज की टीम दिखाई गई है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। अब दुनिया से परेशानी हटाने के लिए टीम कैसे काम करती हैं फिल्म में यही कहानी दिखाई गई है।

स्टार ट्रेकः द नेक्स्ट जनरेशन (Star Trek- The Next Generation)रेटिंग- 8.6

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

कास्ट- पैट्रिक स्टीवर्ड, मरीना सिरटिस, जोनाथन फ्रेक्स, ब्रेंट स्पीनर

नेटफ्लिक्स की सीरीज स्टार ट्रेकः द नेक्स्ट जनरेश साल 1987 से चली आ रही है। सीरीज के अब तक 7 सीजन जारी किए जा चुके हैं। सीरीज की कहानी 24 सेंचुरी के 7-8 दशकों की कहानी है। ये सीरीज स्टारशिप एंटरप्राइज के ओरिजिनल एडवेंचर के बाद की कहानी है जिसमें कुछ न्यू एंटरप्राइज, कैप्टन जीन लूक पिकार्ड की कमांड में एक नए ग्रह पहुंचते हैं।

द वाइकिंग्स (The Vikings)​​​​​​​​​​​​​​रेटिंग- 8.4

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

कास्ट- कैथरिन विनिक, एलेक्जेंडर लडविक, ट्रेविस फाइमल, गस्टफ स्कार्सगार्ड

साल 2013 से शुरू हुई सीरीज द वाइकिंग्स के अब तक 6 कामयाब सीजन जारी किए जा चुके हैं। इस सीरीज का फाइनल सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ है। ये सीरीज एक लेजेंड्री हीरो रागनार लॉथब्रोक की कहानी है। गांव के इकलौते किसान रागनार बड़े होकर एक योध्दा बनते हैं जो पूरी वाइकिंग्स ट्राइब के कमांडर बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES