ब्रिटेन में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से बढ़ी ठंड:66 साल में पहली बार माइनस 23 डिग्री पहुंचा तापमान,
February 13, 2021
पाकिस्तान में फौज पर हमला:वजीरिस्तान में तालिबान ने आर्मी पोस्ट पर फायरिंग की,
February 13, 2021

केमिकल कचरे और प्रदूषण का असर, 6 साल से बंद पड़ी फैक्ट्री से हाे रहा प्रदूषण

रूस में नीले रंग के हो रहे कुत्ते:केमिकल कचरे और प्रदूषण का असर, 6 साल से बंद पड़ी फैक्ट्री से हाे रहा प्रदूषणअभी तक हमने पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव प्राकृतिक आपदाओं और कई रूपों में देखे हैं। लेकिन रूस के जर्जिस्क में रासायनिक प्रदूषण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रासायनिक प्रदूषण के कारण आवारा कुत्तों का रंग नीला हो रहा है।

जर्सिस्क में ऑर्गेस्टेकलो कंपनी के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि 6 साल पहले यह फैक्ट्री बंद हो गई थी। इस कंपनी में हाइड्रोसेनिक एसिड और मिथाइल मेथाक्रायलेट (प्लेक्सीग्लास) का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता था। कुत्तों के रंग में बदलाव के कारण बड़ी संख्या में अधिकारी इलाके की जांच करने पहुंच रहे हैं।

इस प्लांट के प्रबंधक एंड्री मिस्लेटिव्स ने कुत्तों की तस्वीरों को फेक बताया है। हालांकि, रसायन विशेषज्ञों ने बताया कि जर्सिस्क में सोवियत संघ के दौर का एक केमिकल प्लांट मौजूद है। यह एक बहुत बड़ी केमिकल प्रोडक्शन फैसिलिटी थी। माना जा रहा है कि इस प्लांट से निकले केमिकल कचरे के चलते जानवरों का रंग नीला हो रहा है।

विशेषज्ञों को डर- केमिकल का असर इंसानों पर भी संभव

विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि केमिकल का असर इंसानों पर भी हो सकता है। इसलिए आवारा जानवरों की जांच होनी चाहिए। उनके बालों का रंग नीला क्यों हुआ, इसका पता लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES