मल्टीप्लैक्सेस में फूट:तीन बड़े सिने चैन में रिलीज पर लटकी तलवार- रेवेन्यू शेयरिंग असली वजह
February 13, 2021
मुसीबत में ‘धाकड़’:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेट पर हंगामा कर रुकवाई फिल्म की शूटिंग
February 13, 2021

कभी शॉल बेचते थे शिल्पा शेट्टी के पति, फिर देखते ही देखते बन गए हीरे के बिजनेसमैन

राज कुंद्रा के फैक्ट्स:कभी शॉल बेचते थे शिल्पा शेट्टी के पति, फिर देखते ही देखते बन गए हीरे के बिजनेसमैन और बदल गई किस्मतशिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। सागरिका शोना सुमन नाम की मॉडल ने राज पर पोर्न फिल्म रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया है। सागरिका ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान राज कुंद्रा की कंपनी की ओर से उन्हें एक वेब सीरीज ऑफर की गई थी और इसके नाम पर उनसे न्यूड ऑडिशन मांगा गया था।यह पहला मौका नहीं है जब राज कुंद्रा विवादों में घिरे हैं। इससे पहले वह आईपीएल सट्टेबाजी में दोषी पाए गए हैं जिससे उनकी काफी किरकिरी हुई थी। राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर राज कुंद्रा ने कुछ साल पहले यह स्वीकार किया था कि उन्होंने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की थी।

राज बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम हैं हालांकि, भारत में लोग उन्हें बिजनेसमैन से ज्यादा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति के रूप में जानते हैं।

खुद राज कुंद्रा ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आज मैं जिस ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा हूं, बचपन में मेरी लाइफ इससे बिल्कुल उलट थी। आज मेरे पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का काफिला है, जो पहले किसी सपने की तरह था।’

18 साल की उम्र में शुरू किया बिजनेस

मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे राज को उनके माता-पिता ने मुश्किलों से पाला। उन्होंने बचपन से ही पैसे की कीमत समझी है। जब वो 18 साल के हुए तो पिता ने कहा, ‘या तो हमारा रेस्टोरेंट चलाओ या फिर खुद का काम शुरू करो।’ राज ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपनी यात्रा शुरू कर दी।शॉल बेचकर शुरू किया बिजनेस

जेब में कुछ पैसे लेकर राज सबसे पहले दुबई गए। हीरा कारोबारियों से मिले, लेकिन बात नहीं बनी। राज वहां से नेपाल गए। कुछ पशमीना शॉलें खरीदीं और उन्हें ब्रिटेन के कुछ ब्रान्डेड स्टोर के जरिए बेचना शुरू किया। जितनी जल्दी ये कारोबार बढ़ा, उतनी ही जल्दी इसमें प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई। इसके बाद हीरे का कारोबार करने राज दोबारा दुबई गए।

तब से आज तक उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो अलग-अलग क्षेत्र की करीब 10 कंपनियों पर मालिकाना हक या हिस्सेदारी रखते हैं। राज कुंद्रा को साल 2004 में एक ब्रिटिश पत्रिका ने सबसे अमीर एशियाई ब्रिटिश की लिस्ट में 198वां स्थान दिया था। हाल ही में राज ने मुंबई में 2020 में एक रेस्त्रां भी ओपन किया है। इससे पहले उनका एक और रेस्त्रां है जो कि मुंबई में काफी फेमस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES