अनलॉक होंगे कॉलेज:उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी, राज्य सरकार ने पूरी क्षमता के साथ इंस्टीट्यूट खोलने के लिए जारी की गाइडलाइंसबीते कई महीनों से उत्तर प्रदेश में बंद पड़े कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 फरवरी से एक बार फिर से खोले जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी कॉलेज, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थान सोमवार से पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। इससे पहले 23 नवंबर, 2020 को कुछ प्रतिबंधों के साथ हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स को खोला गया था, लेकिन सोमवार से इन्हें पूरी स्ट्रेंथ के साथ रेगुलर तरीके से खोला जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
कैंपस आने वाले सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपस में 6 फुट की दूरी रखनी होगी। सभी इंस्टिट्यूट्स में सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक अगर किसी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ मेंबर को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हैं, तो उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद घर वापस भेज दिया जाएगा। कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत टेस्ट कर रिजल्ट दर्ज किया जाएगा।
6वीं से 8वीं तक के लिए खुले स्कूल
इससे पहले, राज्य सरकार ने कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल 10 फरवरी, 2021 से दोबारा खोल दिए हैं। यूपी सरकार ने स्टूडेंट्स, टीचर्स और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए SOP जारी की है। राज्य में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 01 मार्च, 2021 से फिर से खोले जाएंगे।