अखाड़े में खूनी दंगल:पीजीआई मॉर्चरी के बाहर पुलिस की टुकड़ी तैनात, एक घायल गुरुग्राम रेफरअचानक हुए गोलीकांड के बाद दहशत
दिल्ली रोड पर जिम्नेजियम हाल के पास अचानक हुए गोलीकांड के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत मच गई है। मरने वाले कोच दंपती और प्रदीप फौजी नेशनल लेवल के खिलाड़ी रहे हैं। पहले घायलों को नजदीक के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया था। लेकिन वहां से बाद में पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास पीजी हॉस्टल में रहने वाले कुश्ती पहलवान भी मौके पर पहुंच गए। बढ़ती दहशत को देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा में लगा दिया गया है। पुलिस की एक टुकड़ी को ट्रामा सेंटर के बाहर तैनात किया गया है। फिलहाल पांचों शवों को पीजीआई के शवगृह में रखवाया गया है।
सभी के सिर व गले में लगी हैं गोलियां
वहीं इस हत्याकांड में सबसे हैरानी की बात यह है कि मौके पर पहुंचा आरोपी सुखविंद्र के सिर पर सिर्फ खून ही सवार था और वह किसी को जिंदा छोड़ना नहीं चाहता था। आरोपी की ओर से चलाई गई गोलियां मरने वालों के सिर व गले में ही लगी हुई हैं। इससे मौके पर ही तीन पहलवानों की मौत हो चुकी थी। साक्षी, मनोज और फौजी प्रदीप के शव जिम्नेजियम हाल के कमरे में मिले हैं। इस कमरे को रेस्ट रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।
पहलवान अमरजीत को गुरुग्राम रेफर किया
गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल पहलवान अमरजीत को दो गोलियां लगी हैं। उसे पहले नजदीक के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन यहां पर हालत में सुधार ना होता देख उसे पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया। ट्रामा सेंटर में भी ढाई घंटे तक सुधार ना होने पर उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया है।