मौसम ने ली करवट:पानीपत ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, सुबह को 50 मीटर रही विजिबिलिटी
February 12, 2021
सिंचाई और पेयजल सप्लाई प्रभावित:गर्मी शुरू होने से पहले ही हरियाणा में गहराने लगा जलसंकट
February 12, 2021

5 दिवसीय NCC कैंप:एयरविंग कैडेटों को दी गई ऑब्सटैकल ट्रेनिंग, 12. बोर और राइफल

5 दिवसीय NCC कैंप:एयरविंग कैडेटों को दी गई ऑब्सटैकल ट्रेनिंग, 12. बोर और राइफल ड्रिल व घुड़सवारी का प्रशिक्षण भी दिया गयासैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में लगाए गए कैंप का समापन 12 फरवरी को होगा
NCC-B, C सर्टिफिकेट की परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य है एक कैंप लगाना
नंबर-2 हरियाणा NCC एयर स्क्वाड्रन करनाल द्वारा लगाए जा रहे 5 दिवसीय NCC कैंप के चौथे दिन कैडेटों को ऑब्सटैकल ट्रेनिंग दी गई। इसके तहत कैडेटों को राइफल ड्रिल और सलामी शस्त्र के बारे में बताया गया।

कैंप एडजुटेंट सार्जेंट VK तिवारी ने बताया कि राइफल ड्रिल और सलामी शस्त्र का प्रशिक्षण कॉर्पोरल अनुज नेगी, कॉर्पोरल PK सिंह, अमरजीत व GTI मुकेश दे रहे हैं। आर्मी फिजिकल ट्रेनिंग कोर से मुकेश ने कैडेटों को ऑब्सटैकल ट्रेनिंग दी। हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर राजकुमार शर्मा हैं। एरोमॉडलिंग इंस्ट्रक्टर जगदीप कपिल द्वारा कैंप के सफल आयोजन संबंधी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
बता दें कि NCC कैंप 8 फरवरी से चल रहा है और 12 फरवरी को इसका समापन होगा। सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में कैंप लगाया गया है। कैंप कमांडेंट एवं कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर पवन गोयल ने कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंप में कुल 117 NCC कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।

पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 करनाल के NCC एयरविंग अधिकारी फ़्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल, दयाल सिंह कॉलेज से ANO फ़्लाइंग ऑफिसर पवन शर्मा और डॉ. दीप्ती शर्मा केयर टेकर DAV गर्ल्स कॉलेज करनाल के नेतृत्व में कैंप लग रहा है।विंग कमांडर पवन गोयल ने बताया कि NCC-B, C सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा में बैठने हेतु कैडेट के लिए प्रति वर्ष एक कैंप ज्वॉइन करना अनिवार्य है। परीक्षा का आयोजन अगले महीने किया जाना है। इसके मद्देनजर यह कैंप लगाया गया है। क्योंकि कोरोना महामारी का असर NCC ट्रेनिंग पर पड़ा, इसलिए अब मौका मिलते ही यह कैंप लगाया गया है और कैडेट इस कैंप में बड़े जोश के साथ भाग ले रहे हैं।

कैंप में कैडेटों को हर तरह की जरुरी ट्रेनिंग जैसे ड्रिल, .22 फायरिंग, 12 बोर स्कीट शूटिंग, टेंट पिचिंग, सब्जेक्ट स्पेशल की थ्योरी क्लास, ऑब्सटैकल ट्रेनिंग, घुड़सवारी इत्यादि ट्रेनिंग दी जा रही हैं। इनके अलावा डिबेट, डिस्कशन, सिंगिंग डांस आदि सांस्कृतिक गतिविधियां भी कराई जा रही हैं। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं, ताकि कैडेटों को अपनी क्षमताओं का ज्ञान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES