लाइमलाइट से दूर स्टारकिड्स: त्रिशाला दत्त, शाहीन भट्ट से लेकर रिद्दिमा कपूर तक,

लाइमलाइट से दूर स्टारकिड्स:त्रिशाला दत्त, शाहीन भट्ट से लेकर रिद्दिमा कपूर तक, इन स्टारकिस्ड ने एक्टिंग की बजाय चुने दूसरे करियरबॉलीवुड इंडस्ट्री में कई समय से नेपोटिज्म की बहस जारी है। लोगों का मानना है कि बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स अपने बच्चों को लॉन्च कर उन्हें काम दे रहे हैं, लेकिन कई स्टार्स किड्स ऐसे भी हैं जो अपने पैरेंट्स और भाई बहन की इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ होने के बावजूद एक्टिंग में करियर बनाने से इनकार कर चुके हैं। आइए जानते हैं वो स्टार किड्स कौन से हैं-

त्रिशाला दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त एक्टर नहीं बल्कि क्रिमिनल लॉयर बनना चाहती हैं। त्रिशाला इन दिनों न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस में पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा त्रिशाला ड्रीम ट्रेसेस हेयर एक्सटेंशन की फाउंडर भी हैं। त्रिशाला संजय दत्त और रिचा शर्मा की बेटी हैं।कृष्णा श्रॉफ

पॉपुलर एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और बागी एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ को कैमरों के सामने नहीं बल्कि बिहाइंड द कैमरा काम करना पसंद है। कृष्णा को डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म बनाने में दिलचस्पी है। वो भाई टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं। इन दिनों कृष्णा अपने ब्वॉयफ्रेंड इबन से ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में हैं।साक्षी खन्ना

दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना और कविता खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना अपने पिता की तरह एक्टिंग में नहीं बल्कि प्रोडक्शन में दिलचस्पी रखते हैं। साक्षी खुद की प्रोडक्शन कंपनी जुगाड़ मोशन पिक्चर चलाते हैं। ये प्रोडक्शन कंपनी उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पार्टनरशिप में शुरू की है।जान्हवी मेहता

जूही चावला और जय मेहता की 19 साल की बेटी जान्हवी मेहता लंदन में हायर एजुकेशन ले रही हैं। लेकिन अपनी मां की तरह जान्हवी एक्टिंग में नहीं बल्कि राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। जूही चावला भी कई मौकों पर बेटी के इस शौक पर बात कर चुकी हैं।ईरा खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी ईरा खान इन दिनों बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैं। ईरा को एक्टिंग से ज्यादा फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन में दिलचस्पी है। पिछले साल ईरा ने एक ग्लैमर फोटो शूट भी करवाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ईरा अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं।रोहित धवन

पॉपुलर डायरेक्टर डेविड धवन और वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन हमेशा से ही निर्देशन में करियर बनाना चाहते थे। एक्टिंग से दूर रोहित पहले ही देसी ब्वॉय्ज और ढिशूम जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं।अंशुला कपूर

बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला इन दिनों गुगल के साथ एड के लिए काम करती हैं। साथ ही अंशुला ऋतिक रोशन की स्पोर्ट्स ब्रांड एकआरएक्स (HRX) की ऑपरेशन मैनेजर भी रही हैं। कुछ ही सालों पहले अंशुला ने अपना फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म फैनकाइंड (Fankind) शुरू किया है जिसके जरिए वो सामाजिक कार्यों के लिए फंड रेज करने का काम करती हैं।शाहीन भट्ट

महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने एक्टिंग नहीं राइटिंग में करियर बनाया है। शाहीन स्क्रीनराइटर हैं जो सन ऑफ सरदार, जिस्म 2 और राज 3 जैसी फिल्मों के लिए स्क्रीनराइटिंग कर चुकी हैं। शाहीन ने अपनी बुक आई हेव नेवर बिन अन-हैप्पियर (I’ve Never Been (Un)Happier) भी पब्लिश की है।मसाबा गुप्ता

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता एक पॉपुलर डिजाइनर हैं। मसाबा इंडियन फैशन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर डिजाइनर हैं और इंटरनेशनल रेड कार्पेट के लिए भी डिजाइन कर चुकी हैं। हाल ही में मसाबा गुप्ता पर बनी फिल्म मसाबा-मसाबा, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसमें वो और उनकी मां नीना गुप्ता नजर आई हैं।रिया कपूर

अनिल कपूर की बड़ी बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर एक डिजाइनर हैं। इसके साथ रिया प्रोड्यूसर, आंत्रप्रन्योर और स्टाइलिस्ट भी हैं। रिया ने आएशा, खूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। रिया का खुद का एक ब्रांड रियासोन (Rheason) है जहां वो अपने डिजाइन किए हुए कपड़े सेल करती हैं। सोनम भी इस ब्रांड का हिस्सा हैं।शबा अली खान

शर्मिला टैगोर की बेटी, और सैफ, सोहा की बहन शबा अली खान हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रही हैं। शबा ने अपने भाई-बहनों से हटकर जूलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया है। शबा एक पॉपुलर जूलरी डिजाइनर हैं।रिद्धिमा कपूर साहनी

अमिताभ बच्चन और जया की बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी एक जूलरी डिजाइनर हैं। उनके द्वारा डिजाइन की गई जूलरी इंडस्ट्री के लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कंगना के बेबाक बोल:पीएम मोदी से ट्विटर बैन करने की मांग करते हुए बोलीं कंगना
    February 12, 2021
    अफसोस:अपनी आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर नहीं देख सके राजीव कपूर,
    February 12, 2021