महापंचायत:किसान नेताओं ने शुरू की रेल रोको अभियान की तैयारी, रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ जवान तैनातराजस्थान और शंभू बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत, चढ़ूनी बसताड़ा टोल पर किसानों से मिले
आज बहादुरगढ़ में महापंचायत करेंगे टिकैत, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मोर्चे के कार्यक्रम तय
आंदोलन में तेजी लाने और 18 फरवरी को 4 घंटे रेल रोको अभियान को सफल बनाने के लिए किसान नेताओं ने कमर कस ली है। इसके लिए किसान नेता अलग-अलग जगहों पर जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं और किसानों की ड्यूटी लगा रहे हैं।
गुरुवार को यूपी के किसान नेता राकेश टिकैत ने राजस्थान तो पंजाब के किसान नेताओं ने शंभू बॉर्डर और पंजाब के जगरांव में किसान महापंचायत की। इन तीनों ही कार्यक्रमों में किसान नेताओं ने लोगों को रेल रोको कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से 4 घंटे के लिए ट्रेनें रोकनी हैं।
दूसरी तरफ हरियाणा भाकियू किसान नेता इसको लेकर रोहतक के मकडौली और घरौंडा के बसताड़ा टोल पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि हमने नेशनल हाईवे के बाद रेलमार्गों को जाम करने की रणनीति तैयार की है। 18 फरवरी को चार घंटे तक रेलवे लाइनों को जाम किया जाएगा।
पीएम की एक कॉल वाले बयान पर कहा कि परमात्मा के बाद देश का राजा ही जनता का रखवाला होता है और यदि राजा ही गुमराह करना शुरू कर दे तो जनता फिर परमात्मा के भरोसे ही है। वास्तविकता यह है कि यहां पूंजीपतियों का राज हो चुका है और उनके एजेंट गद्दियों पर बैठे हुए हैं। जब पूंजीपति गद्दी पर बैठे हों तो जनता के पक्ष में फैसले नहीं होते। यह बहुत ही गंभीर विषय है। यह देश की आर्थिक आजादी की लड़ाई है।
वहीं किसानों के रेल रोको अभियान का ऐलान होते ही जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गई है। हिसार में 12 अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए। अधिकारियाें ने बैठक लेकर जवानाें काे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह की सूचना से वह अधिकारियाें काे अवगत कराएं।
बढ़ेगी महापंचायतों की संख्या
संयुक्त मोर्चा ने प्रेसनोट जारी कर कहा है कि आने वाले समय मे देशभर में किसान महापंचायत आयोजित की जाएंगी। मोर्चे की टीमें राज्यवार महापंचायतों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही हैं। इसके लिए एक शेड्यूल भी जारी किया गया है। इनमें से कुछ में मोर्चे के ज्यादातर सदस्य शामिल होंगे तो कुछ खापों के कार्यक्रम में राकेश टिकैत शामिल होंगे। ये होंगी महापंचायतें –
12 फरवरी: बिलारी, मुरादाबाद। 12 फरवरी: पीडीएम कॉलेज बहादुरगढ़। 14 फरवरी: इंद्री, करनाल। 18 फरवरी: रायसिंह नगर, श्री गंगानगर, राजस्थान 18 फरवरी: खरक पूनिया व बालसमंद, हरियाणा 19 फरवरी: हनुमानगढ़, राजस्थान। 23 फरवरी: सीकर को राजस्थान। 24 फरवरी: सिरसा।
आज दलाल खाप की महापंचायत
दलाल खाप 84 की महापंचायत आज 12 बजे बेरी-बहादुरगढ़ फ्लाइओवर बाईपास पर होगी। प्रधान भूप सिंह दलाल की अध्यक्षता में इसकी तैयारी की गई है। दलाल ने बताया कि इसमें किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, बलवीर सिंह राजेवाल, अभिमन्यु कोहाड़, युद्धवीर सिंह सहित संयुक्त किसान मोर्चा व भाकियू, पंजाब किसानों की जत्थेबंदियों के सरदार, सर्वखाप के प्रधान व तपों के प्रधानों को निमंत्रण दिया है। महापंचायत में पंचायतों की परंपरा के अनुसार अलग-अलग ड्यूटियों के हिसाब से सभी ने काम संभाल लिया है।
18 काे खरक पूनिया जाएंगे टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत 18 फरवरी काे सुबह खरक पूनिया और दाेपहर बाद बालसमंद गांव जाएंगे। इस दाैरान वह सर्व खाप महापंचायतों को संबोधित करेंगे और किसानों से रूबरू हाेंगे। न्याय पक्ष संस्था के अध्यक्ष रणदीप लाेहचब ने पत्रकारों काे बताया कि नारनौंद, बाॅस, हांसी, बरवाला, उकलाना, उचाना, नरवाना तहसील के किसान खरक पूनिया की महापंचायत में शामिल हाेंगे। वहीं हिसार, आदमपुर, बालसमंद, सिवानी, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, भादरा, नोहर और राजगढ़ तहसील के किसान बालसमंद की महापंचायत में शिरकत करेंगे।
जिसे आज खेत में होना था आज वो हक पाने के लिए बॉर्डर पर बैठा: अभय
जिस समय देश में कोरोना महामारी थी व लाॅकडाउन चल रहा था, अन्य कारोबार ठप हो चुके थे। उस समय किसानों ने अपनी मेहनत के बलबूते पर देश की अर्थव्यवस्था को संभालने का काम किया, लेकिन आज देश का किसान पिछले 6 महीने से अलग-अलग स्थानों में बैठकर आंदोलन करने को मजबूर है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही। यह बात इनेलो नेता अभय चौटाला ने गुरुवार काे महम चौबीसी चबूतरे पर आयोजित किसान सम्मेलन में कही।