ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस:भारत के दिविज और अंकिता बाहर, वुमन्स सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन सोफिया केनिन हारीं, मेंस सिंगल्स में नडाल जीतेसाल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम इवेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में गुरुवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा। दिविज शरण मेंस डबल्स में और अंकिता रैना वुमन्स डबल्स में अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वुमन्स सिंगल्स में 2020 की चैंपियन और चौथी सीड अमेरिका की सोफिया केनिन को हार का सामना करना पड़ा। एश्ली बार्टी, एलिना स्वीतोलिना, कैरोलिना प्लिसकोवा जैसी सीडेड प्लेयर्स थर्ड राउंड में पहुंच गईं। दूसरी ओर राफेल नडाल, स्टेफानोस सितसिपास, आंद्रे रुबलेव मेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंच गए।
स्ट्रेट सेट में हारे भारतीय सितारे
मेंस डबल्स में भारत के दिविज शरण और स्लोवाकिया के इगोर झेलेनी की जोड़ी को स्ट्रेट सेट में हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी के यानिक हैंफमैन और केविन क्रावित्ज की जोड़ी ने भारत और स्लोवाकिया के खिलाड़ियों की जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया। यह मैच सिर्फ 64 मिनट में समाप्त हो गया।
महिला डबल्स में भारत की अंकिता रैना और रोमानिया की मिहायला बुजारेन्सकू की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की ओलिवा गाडेस्की और बेंलिंडा वुलकुक ने 6-3, 6-0 से हराया। यह मैच 77 मिनट तक चला। ओलिवा और बेलिंडा को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। अंकिता रैना पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रही थीं। वह ग्रैंड स्लैम के मेन इवेंट में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।
केया केनेपी से हारीं 2020 की चैंपियन सोफिया केनिन
चौथी सीड अमेरिका की सोफिया केनिन को हार झेलनी पड़ी। उन्हें एस्टोनिया की केया कानेपी ने 64 मिनट में 6-3, 6-2 से हरा दिया। यह मैच 64 मिनट तक चला। वुमन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी ने हमवतन वाइल्ड कार्ड एंट्री डारिया गवरिलोवा को लगातार सेटों में 6-1, 7-6 से हराया। यह मैच 92 मिनट तक चला। 5वीं सीड एलिना स्वीतोलिना ने अमेरिका की कोको गॉफ को 1 घंटा, 17 मिनट में 6-4, 6-3 से हरा दिया। छठी सीड कैरोलिना प्लिसकोवा ने डेनिएली कोलिंस को 7-5, 6-2 से हरा दिया।
1 घंटा, 47 मिनट में जीते नडाल
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बनने की होड़ में लगे वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल ने दूसरे राउंड में आसान जीत हासिल की। उन्होंने अमेरिका के क्वालिफायर खिलाड़ी माइकल एममोह को लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से हरा दिया। यह मैच एक घंटा, 47 मिनट तक चला। थर्ड राउंड में नडाल का सामना ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा। नोरी ने एक अन्य मैच में रूस के रोमान साफिउलिन को 3-6, 7-5, 6-3, 7-6 से हराया।
5वीं सीड सितसिपास को दूसरे राउंड के मैच में वाइल्ड कार्ड एंट्री ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस के खिलाफ पांच सेटों तक संघर्ष करना पड़ा। सितसिपास ने 4 घंटे 32 मिनट तक चले मैच में 6-7, 6-4, 6-1, 6-7, 6-4 से हराया। एक अन्य मैच में सातवीं सीड आंद्रे रुबलेव ने ब्राजील के थियागो मोंतेरियो को लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 7-6 से हराया।