बैठक का आयोजन:शीघ्र लागू होगा धर्मान्तरण विरोधी कानून, बजट सत्र में हो सकती है घोषणागृहमंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को धर्मान्तरण विरोधी कानून का प्रारूप शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि इसे शीघ्र लागू किया जा सके। इस संदर्भ में गुरुवार को प्रारूप समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कहा जा रहा है कि इसका घोषणा बजट सत्र में की जा सकती है।
गृह मंत्री अनिल विज ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कानून के बनने से राज्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा दबाव, प्रलोभन, शादी का झांसा या अन्य अनैतिक तरीकों से धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास पर रोक लगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। समिति द्वारा लाए गए प्रारंभिक प्रारूप के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया गया। अन्य प्रदेशों में इस विषय पर बने कानूनों का भी अध्ययन किया जा रहा है