चीन से दूरी का इशारा:नेपाल के पूर्व PM प्रचंड बोले- यहां लोकतंत्र खतरे में;
February 12, 2021
बाइडेन ने पेंटागन की टास्क फोर्स बनाई, बीजिंग को उसकी हर हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा
February 12, 2021

फिर नजर आए अलीबाबा ग्रुप के कोफाउंडर:चीन में गोल्फ खेलते नजर आए जैक मा

फिर नजर आए अलीबाबा ग्रुप के कोफाउंडर:चीन में गोल्फ खेलते नजर आए जैक मा, 23 दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिखाई दिए थेदुनिया के 25वें सबसे अमीर शख्स और अलीबाबा ग्रुप के कोफाउंडर जैक मा 23 दिन में दूसरी बार नजर आए। मा को चीन के एक रिजॉर्ट में गोल्फ खेलते देखा गया। इससे पहले वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिखाई दिए थे। जैक मा अक्टूबर के बाद न के बराबर दिखे थे। इसी वक्त उनकी चीनी सरकार से कुछ कारोबारी मुद्दों पर तल्खी हुई थी। तब कयास लगाए गए कि वे सिंगापुर चले गए हैं, या उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में तो ये तक कहा गया कि मा चीन की किसी हाई सिक्योरिटी जेल में हैं।

अब सामने आया है कि जैक सन वैली गोल्फ रिजॉर्ट में हैं। ये हैनान द्वीप पर स्थित है। इस रिजॉर्ट को नैचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। इस बीच, अलीबाबा के शेयर का रेट बुधवार को 1.5% बढ़ गया। ये दस हफ्तों की सबसे बड़ी ग्रोथ रही।

20 जनवरी को दुनिया के सामने आए
कई दिनों तक पब्लिक लाइफ से दूर रहने के बाद जैक 20 जनवरी को दुनिया के सामने आए थे। उन्हें एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देखा गया। यह वीडियो चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने जारी किया था। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, जैक मा ने 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। तब जैक ने कहा था- जब कोरोना खत्म हो जाएगा, तो हम फिर मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैक मा जेल जाने या संपत्ति जब्त जैसी कार्रवाई के खतरे से बच गए हैं। उनकी कंपनी एंट ग्रुप और चीन के अधिकारियों के बीच समझौता हो गया है। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।

क्या था मामला
दरअसल, जैक ने चीनी सरकार से फाइनेंशियल सिस्टम में बदलाव की अपील की थी। 24 अक्टूबर 2020 को एक मीटिंग हुई थी। इसमें चीन के पॉलिटिकल और इकोनॉमिक सिस्टम के अफसर मौजूद थे। इस दौरान जैक ने बैंकिंग रूल्स को बुजुर्गों का क्लब बताया था। इसके बाद चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भड़क गई थी। उनकी आलोचना को पार्टी ने हमले के तौर पर लिया था। तब से बताया जाता है कि सरकार और जैक मा के बीच तल्खियां आ गई थीं। इससे पहले भी 2013 में जैक मा ने बिजनेस में चीनी सरकार के दखल की आलोचना की थी। इसमें उन्होंने सरकार के फाइनेंशियल सिस्टम को 20% लोगों के लिए फायदेमंद बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES