पानीपत में बुलेट पर बदमाश:तीन बदमाशों ने मजदूर से मोबाइल लूटा, साथियों की मदद से श्रमिक ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कियासेक्टर-29 में दिया वारदात को अंजाम, श्रमिक अपने दादा से बात करके फोन जेब में रख ही रहा था कि मारा झपट्टा
सेक्टर-29 स्थित फैक्ट्री से काम के बाद पैदल घर लौट रहे एक श्रमिक से बुलेट सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। श्रमिक ने अपने दो साथियों की मदद से एक बदमाश को दबाेच लिया। जबकि, दो बदमाश मोबाइल लेकर बुलेट से भाग निकले। पकड़े गए बदमाश राहुल को सेक्टर-29 थाना पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस बदमाश के साथियों तक पहुंचने में लगी है।
UP के बरेली जिले के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह दो माह पहले ही पानीपत आया था। वह फिलहाल सिवाह गांव में रहता है और सेक्टर-29 स्थित टेक्सटाइल वर्ल्ड कंपनी में काम करता है। शुक्रवार 6:30 बजे काम खत्म करने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ कमरे पर वापस लौट रहा था। कंपनी से निकलते ही गांव से उसके दादा का फोन आ गया। चलते-चलते उसने बात की।
जब फोन काटने के बाद वह जेब में रखने लगा तो पीछे से बुलेट पर आए बदमाशों ने चलते-चलते झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। उसने अपने दो साथियों की मदद से पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया। वह बदमाश बाइक से नीचे गिर गया। खुद को घिरता देख बाकी दो बदमाश बाइक और मोबाइल लेकर भाग निकले। 100 नंबर पर कॉल करने के बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राहुल बताया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।