कंगना के बेबाक बोल:पीएम मोदी से ट्विटर बैन करने की मांग करते हुए बोलीं कंगना- पृथ्वीराज चौहान वाली गलती आप मत करनाकंगना रनोट ने भारत में सिविल वॉर करवाने की साजिश रचने के लिए ट्विटर बैन करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कंगना ने पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा कि जो गलती पृथ्वीराज चौहान ने की वो बिलकुल मत करना। उस गलती का नाम था माफी, ट्विटर कितनी भी माफी मांगे बिलकुल माफ मत करना। इसके पहले कंगना ने ट्विटर छोड़कर कू ऐप पर शिफ्ट की बात भी कही थी।कांग्रेस नेता बोले एमपी में धाकड़ की शूटिंग रोकेंगे
एमपी में कंगना को फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोके जाने की धमकी मिल रही है। मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का है। जहां कांग्रेस नेता ने कहा है कि कंगना किसानों के खिलाफ किए अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफी नहीं मांगती हैं तो धाकड़ की शूटिंग नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि बैतूल के सारणी में धाकड़ की शूटिंग चल रही है।
प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मनोज आर्य और चिचोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव ने यह बात कही है। इसके लिए उन्होंने कंगना को शुक्रवार तक का ही समय दिया है। हालांकि कंगना ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उनकी राजनीति में कोई रुचि नहीं है।