ईंधन खर्च में लाख रुपए की होगी बचत:आज लॉन्च होगा भारत का पहला CNG ट्रैक्टर

ईंधन खर्च में लाख रुपए की होगी बचत:आज लॉन्च होगा भारत का पहला CNG ट्रैक्टर, किसानों की लागत घटाने और आय बढ़ाने में करेगा मददडीजल की तुलना में CNG ट्रैक्टरों में ज्यादा माइलेज मिलेगा
वर्तमान में पूरी दुनिया में 1.2 करोड़ CNG बेस्ड वाहन हैं
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज भारत में CNG से चलने वाला देश का पहला ट्रैक्‍टर लॉन्‍च करेंगे। यह ट्रैक्‍टर रॉमैट टेक्‍नो सॉल्‍यूशन और टोमासेटो एकाइल इंडिया ने संयुक्‍त रूप से विकसित किया है। यह किसानों को उनकी लागत घटाकर आय बढ़ाने में मदद करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस ट्रैक्‍टर की मदद से ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी। इस ट्रैक्‍टर की मदद से किसानों को हर साल उनके ईंधन खर्च में 1 लाख रुपए तक की बचत होगी, जिससे उनका जीवन स्‍तर सुधारने में मदद मिलेगी।

CNG ट्रैक्टर से होंगे ये फायदे

प्रदूषण कम होगा: प्रदूषण कंट्रोल करने में CNG फायदेमंद होती है। CNG ट्रैक्टर से कार्बन उत्सर्जन कम होगा। डीजल इं‍जन की तुलना में CNG इंजन 70 प्रतिशत कम उत्‍सर्जन करता है।
किसानों की आय बढ़ेगी: अन्य किसी भी ईंधन के मुकाबले CNG सस्ती पड़ती है। ऐसे में CNG ट्रैक्टरों से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सुरक्षित है: CNG टैंक टाइट सील होते हैं इसलिए रिफ्यूलिंग के वक्त विस्फोट या आग लगने की गुंजाइश काफी कम रहती है।
ज्यादा इंजन लाइफ मिलेगी: इसे नए तकनीक से कन्वर्ट किया गया है। इसलिए CNG इंजन की लाइफ पारंपरिक ट्रैक्टरों से ज्यादा होगी। CNG फिटेड ट्रैक्टर्स में लेड की मात्रा नहीं होती है। इसके चलते इंजन लंबे समय तक काम करेगा।
ज्यादा माइलेज मिलेगा: डीजल की तुलना में CNG ट्रैक्टरों का माइलेज भी काफी अधिक होगा। इसलिए इसके इस्तेमाल से ईंधन पर किसानों के होने वाले खर्च कम होंगे।
मेंटेनेंस खर्च भी कम: इसका मेनटेनेंस खर्च भी ईंधन वाले ट्रैक्टर के मुकाबले कम आएगा। इससे पैसों की बचत होगी।
वर्तमान में पूरी दुनिया में 1.2 करोड़ CNG युक्त वाहन हैं
मंत्रालय ने कहा कि CNG ही भविष्‍य है। वर्तमान में पूरी दुनिया में 1.2 करोड़ वाहन प्राकृतिक गैस से चल रहे हैं और कई कंपनियां और नगर निगम हर दिन CNG वाहनों को अपने बेड़े में शामिल कर रही हैं। भारत में ये ऐसा पहला ट्रैक्टर है जो CNG युक्त होगा। CNG ट्रैक्‍टर भी डीजल इंजन की तुलना में अधिक या बराबर पावर पैदा करता है। डीजल इं‍जन की तुलना में CNG इंजन 70 प्रतिशत कम उत्‍सर्जन करता है। डीजल की मौजूदा कीमत 77.43 रुपए प्रति लीटर पर किसानों को इस ट्रैक्‍टर की मदद से 50 प्रतिशत तक की बचत होगी, क्‍योंकि CNG की मौजूदा कीमत 42 रुपए प्रति किलोग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    CBSE बोर्ड 2021:बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट,
    February 12, 2021
    12 घंटे पश्चिम बंगाल बंद:लेफ्ट और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बंगाल के कई जिलों में प्रदर्शन,
    February 12, 2021