इनसाइड स्टोरी:वेलकम वाली कहानी में जरा सा ट्विस्ट देकर बनाई है बच्चन पांडे की दुनिया, गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे अक्षय कुमारअक्षय कुमार इन दिनों जैसेलमेर हैं। वहां वह ‘बच्चन पांडे’ शूट कर रहे हैं। उससे जुड़ी बेहद खास जानकारी दैनिक भास्कर के हाथ लगी है। वह यह कि इस फिल्म की कहानी का उनकी ही एक फिल्म ‘वेलकम’ से इनडायरेक्ट कनेक्शन है। ‘वेलकम’ में उनका किरदार डॉन उदय शेट्टी और मजनू को सुधारने का काम करता है। उसकी खातिर एक फर्जी फिल्म की शूटिंग का सहारा लिया जाता है। यहां खुद अक्षय कुमार का किरदार ही एक गैंगस्टर है। उसे सुधारने का काम कृति सैनन के जिम्मे है।
कहानी और किरदारों का कनेक्शन
फिल्म में उन्हें सुधारने का जिम्मा पत्रकार बनीं कृति सैनन के कंधों पर है। वहीं पंकज त्रिपाठी पंडित के रोल में नजर आएंगे। जबकि संजय मिश्रा सूत्रधार बने हैं। फिल्म की शूटिंग 2 मार्च तक जैसेलमेर में ही होनी है। इस फिल्म में अक्षय अवधी के टच वाली हिंदी बोलते दिखेंगे। इसके लिए वे फिल्म के सेट पर ही असिस्टेंट डायरेक्ट से ट्रेनिंग ले रहे हैं। बच्चन पांडे में वेलकम से स्नेहल डाबी को भी कास्ट किया गया है, वे फिल्म में मजनू भाई के राइट हैंड बने थे।
सेट पर मौजूद साजिद नाडियाडवाला की टीम के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि इसमें अक्षय कुमार यूपी से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं। फिर हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है कि नहीं, उस पर कहानी आगे बढ़ती है। ‘वेलकम’ में तो हीरो की शादी हीरोइन से हो सके, उसके लिए डॉन के लिए एक फर्जी फिल्म प्लान होती है। यहां बच्चन पांडे को सिर्फ जुर्म के दलदल से बाहर निकालने के लिए फिल्म प्लान होती है।
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
साजिद नाडियाडवाला की कोर टीम में से एक अधिकारी ने एक्स्ट्रा जानकारी भी दी। उन्होंने कहा- अक्षय और कृति के अलावा अरशद वारसी, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी दिलचस्प भूमिकाओं में हैं। अरशद वारसी मूल रूप से कृति सैनन के असिस्टेंट के रोल में हैं। सभी कलाकारों की एक साथ में शूटिंग नहीं हो रही है। अल्टरनेट दिनों पर अलग अलग कलाकार शूट कर रहे हैं।’
फिल्म की शूटिंग जैसेलमेर में ही दो मार्च को कंप्लीट कर ली जाएगी। साजिद नाडियाडवाला को जैसेलमेर पसंद रहा है। तभी उन्होंने ‘बच्चन पांडे’ की शूट के लिए भी बतौर लोकेशन जैसलमेर को ही चुना। इस तथ्य के बावजूद कि बच्चन पांडे का किरदार यूपी का है। बैकड्रॉप वहीं का है। पंकज त्रिपाठी इसमें पंडित के रोल में हैं। पंडित का दावा है कि बच्चन पांडे के सिर पर हाथ रख देगा तो बच्चन पांडे कमाल का एक्टर बन जाएगा।