इंडिया vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट ग्राउंड रिपोर्ट:मैच काली मिट्टी की पिच पर होने की उम्मीद, बाउंस ज्यादा मिलेगा; टिकट के लिए फैंस सोशल डिस्टेंसिंग भूलेइंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट कल से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां लाल और काली मिट्टी की दो पिच हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर हो सकता है। साथ ही इस मैच के साथ भारतीय खेलों में फैंस की भी वापसी होगी। टिकट्स के लिए फैंस की भीड़ भी उमड़ पड़ी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए।
सीरीज में वापसी के लिए भारत को सबसे पहले कॉम्बिनेशन में बदलाव करने की जरूरत है। अक्षर पटेल के फिट होने की वजह से राहुल चाहर और शाहबाज नदीम को फिर से स्टैंडबाई में शामिल कर दिया गया है। लेकिन सवाल है, नदीम की जगह कुलदीप या अक्षर? कुलदीप काफी समय से बारी का इंतजार कर रहे हैं। चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर रहे अक्षर ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया।लाल मिट्टी की पिच पर हुआ पिछला टेस्ट भारत हारा था
चेन्नई की पारंपरिक लाल मिट्टी से बनी पिच भारतीय टीम के लिए घातक साबित हुई। इस पर गेंदबाज अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। तैयार की गई पांच पिचों में पहला टेस्ट पिच नंबर-2 पर हुआ था। पिच नंबर-5 के ऊपर ग्रास कवर था, जिसका इस्तेमाल दूसरे मैच के लिए हो सकता है। इसकी ऊपरी सतह पर काली मिट्टी है। इस पर पहले मैच के मुकाबले ज्यादा बाउंस रहने की उम्मीद है। इन सब के बीच भारतीय टीम ये भी जानती है कि टेस्ट चैम्पियनशिप में वह पहले से चौथे स्थान पर आ गई है।
फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैचों को बचाना जरूरी है। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। उनकी जगह बेन फोक्स को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं।
दर्शकों पर CCTV कैमरे से निगरानी होगी तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रामासैमी ने बताया कि हर दो व्यक्ति के बीच एक सीट खाली रहेगी। सोशल डिस्टेंसिग की निगरानी के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। दर्शक स्टेडियम के अंदर सिर्फ मोबाइल ले जा सकेंगे। स्टैंड्स में गेंद जाने के बाद अंपायर उसे सैनिटाइज करेंगे। सभी 17 एंट्री गेट पर लोगों का तापमान चेक किया जाएगा।
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में लिविंगस्टोन की वापसी हुई। उन्होंने 2017 में अंतिम मैच खेला था। 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम 26 फरवरी को भारत आएगी। टीम: मोर्गन (कप्तान), मोइन, आर्चर, बेयरस्टो, बिलिंग्स, बटलर, टॉम करेन, सैम करेन, जॉर्डन, लिविंगस्टोन, मलान, रशीद, रॉय, स्टोक्स, टॉपले, वुड।