हाईकोर्ट का आदेश- पूर्व मुख्यमंत्रियों को मुफ्त में बंगला-गाड़ी जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी
February 12, 2021
CBSE बोर्ड 2021:बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट,
February 12, 2021

रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर:15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलेगी दिल्ली

रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर:15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलेगी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेनवंदे भारत एक्सप्रेस की रैक में मरम्मत के चलते रेलवे ने किया बदलाव
सप्ताह में पांच दिन होता है वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में मरम्मत कार्य के चलते यह बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 31 मार्च तक रहेगी। उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इस तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे की ओर से किया जाएगा।
अभी चार रूट पर चलती है तेजस एक्सप्रेस

मौजूदा समय में तेजस एक्सप्रेस चार रूट पर चलती हैं। इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कर्माली और चेन्नई एगमोर-मदुराई जंक्शन तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे करती है। जबकि लखनऊ-नई दिल्ली और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन IRCTC की ओर से किया जाता है।

8 घंटे में दिल्ली से वाराणसी का सफर कराती है वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 2019 में हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वदेशी ट्रेन की शुरुआत की थी। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी तक का सफर 8 घंटे में कराती है। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलती है।

ट्रेन में मिलती है हाई-स्पीड वाईफाई की सुविधा

वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी कोच एयर कंडीशंड (AC) हैं। यह कोच काफी आरादायक हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को हाई-स्पीड वाईफाई, GPS आधारित PIC, टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट, चार्जिंग स्लॉट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और LED लाइट की सुविधा मिलती है।

वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच

वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। इसमें से 2 एक्जीक्यूटिव कंपार्टमेंट हैं। एक्जीक्यूटिव कंपार्टमेंट में 52 और ट्रेलर कोच में 78 सीटें हैं। एक्जीक्यूटिव कोच में रोलिंग सीटें लगाई गई हैं जिनको ट्रेन के चलने की दिशा में सेट किया जा सकता है।

दिल्ली-कटरा के बीच भी चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली-वाराणसी के अलावा नई दिल्ली से कटरा के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है। मां वैष्णों देवी के भक्तों की सहूलियत के लिए इस ट्रेन को चलाया गया था। कोविड-19 के बाद 1 जनवरी 2021 से फिर से इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस ट्रेन की शुरुआत 3 अक्टूबर 2019 को हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES