एमओयू साइन:तीन ई-कामर्स कंपनियों के साथ साइन किया एमओयू, एमएसएमई उत्पादों को मिलेगी ग्लोबल मार्केटडिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा के एमएसएमई उत्पादों को ग्लोबल मार्केट मिलेगा, साथ ही राज्य के पारंपरिक हथकरघा उत्पाद तैयार करने वाले कारीगरों को अपने हुनर की वाजिब कीमत मिलेगी। गुरुवार को हरियाणा के एमएसएमई विभाग ने तीन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया। ई-कॉमर्स के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी ई.बे, पॉवर-टू-एसएमई, ट्रेड इंडिया डॉट कॉम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर एमएसएमई के महानिदेशक विकास गुप्ता व कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय देशभक्त, उच्चकोटि के चिंतक, शिक्षाविद थे: सीएम
सीएम मनोहर लाल ने अंत्योदय दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय महान देशभक्त, उच्चकोटि के चिंतक, शिक्षाविद, वक्ता व साहित्यकार थे। सीएम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय दर्शन हम सबके लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं।