64 की हुईं टीना:टीना मुनीम को देव आनंद ने दिया था पहला ब्रेक, मैरिज फंक्शन में उन्हें पहली बार देखते ही दिल दे बैठे थे अनिल अंबानीटीना मुनीम अपना 64वां बर्थडे मना रही हैं। गुजराती फैमिली में जन्मी टीना बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। महज 21 साल की उम्र में फिल्म ‘देस परदेस’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली टीना ने ‘लूटमार’, ‘मनपसंद’, ‘रॉकी’, ‘सौतन’ और ‘कर्ज’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं टीना
टीना ने साल 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिसेंस कॉन्टेस्ट, अरूबा (स्पेन) में इंडिया की तरफ से पार्टिसिपेट किया था। यहां उन्हें मिस फोटोजेनिक और मिस बिकिनी का अवॉर्ड मिला। इस शो में ही देव आनंद ने टीना को पहली बार देखा था और उन्हें अपनी फिल्म ‘देस-परदेस’ के लिए साइन किया। हालांकि, टीना बड़ी मुश्किल से इस फिल्म के लिए मानी, क्योंकि वो फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए पेरिस जाना चाहती थीं।
गुजराती जैन परिवार में जन्मी टीना का असली नाम निव्रुति मुनीम है। टीना, अपने 1 भाई और नौ बहनों में सबसे छोटी हैं। टीना की बड़ी बहन भावना मॉडलिंग में थीं, इसलिए टीना भी मॉडल बनना चाहती थीं।
ऐसे हुई थी लव लाइफ की शुरुआत
1986 में टीना मुनीम की बिजनेस टायकून अनिल अंबानी से पहली मुलाकात हुई थी। इनकी प्रेम कहानी कई मोड़ से होकर गुजरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल ने एक मैरिज फंक्शन में पहली बार टीना को देखा था। टीना ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं, जो अनिल को खासी पसंद आई। इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं।
टीना ने अनिल से पहली मुलाकात के समय तक रिलायंस के बारे में कुछ भी नहीं सुना था। हालांकि, टीना का कहना है कि पहली मुलाकात में अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे।
फैमिली प्रेशर के चलते लिया था दूर होने का फैसला
अनिल ने जब टीना के बारे में अपने परिवार को बताया तो वे इस रिश्ते के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। फैमिली प्रेशर के चलते अनिल ने टीना से दूर होने का फैसला लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उन्होंने यह फैसला टीना को बताया तो, उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि, इससे टीना को गहरा धक्का लगा था।
भूकंप के बाद फिर शुरू हुई बातचीत
लेकिन इस प्रेम कहानी का क्लाइमैक्स यह नहीं था। मिलना, बिछड़ना और बिछड़कर फिर मिलना। 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूकंप आया था। उस वक्त टीना वहीं थीं। अनिल ने किसी तरह नंबर खोजकर टीना को फोन किया। फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया। अनिल के इस बर्ताव से टीना हैरान हो गईं। टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो गई।
1991 में हुई थी शादी
टीना और अनिल के बीच हुई मुलाकातों में अक्सर दोनों अपनी लोकल भाषा गुजराती में ही बात करते थे। बाद में परिवार की सहमति के बाद 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई। टीना अपने पति अनिल अंबानी से उम्र में दो साल बड़ी हैं। टीना का जन्म 1957 में हुआ था, जबकि अनिल का 1959 में। टीना के अनमोल और अंशुल नाम के दो बेटे हैं।
कहा जाता है कि साल 2008 में टीना के बर्थडे के मौके पर अनिल ने उनके लिए एक लग्जरी याट खरीदी थी, जिसका नाम टियान (Tian) था। ये नाम अनिल और टीना के नाम के फर्स्ट लेटर को मिलाकर बना था। टीना सीनियर सिटीजन के लिए मुंबई में हार्मोनी फाउंडेशन चलाती हैं।
इसी तरह न्यू आर्टिस्ट्स को प्रमोट करने के लिए वो हार्मोनी आर्ट फाउंडेशन चलाती हैं। टीना शॉपिंग के लिए अमेरिका जाना पसंद नहीं करतीं। उनकी मानें तो वो बहुत खर्चीली हैं और अगर उन्हें पसंद आ जाए, तो वो पूरा मार्केट भी खरीद सकती हैं। इसलिए वो ऐसी जगहों पर जाने से बचती हैं।