नेशनल कैडेट कॉर्प्स:सैनिक स्कूल कुंजपुरा में 5 दिवसीय NCC कैंप; एयरविंग कैडेट्स ने सीखा हथियार चलाना, और भी कई तरह की ट्रेनिंगकैंप में कुल 117 NCC कैडेट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं
NCC-B, C सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा में बैठने हेतु साल में एक कैंप अनिवाय है
हरियाणा NCC एयर स्क्वाड्रन करनाल द्वारा 5 दिवसीय NCC कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें कैडेटों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। कैंप 8 फरवरी से चल रहा है और 12 फरवरी को इसका समापन होगा। कैंप सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में लगाया गया है। कैंप कमांडेंट एवं कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर पवन गोयल ने कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कैंप में कुल 117 NCC कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 करनाल के NCC एयरविंग अधिकारी फ़्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल, दयाल सिंह कॉलेज से ANO फ़्लाइंग ऑफिसर पवन शर्मा और डॉ. दीप्ती शर्मा केयर टेकर DAV गर्ल्स कॉलेज करनाल के नेतृत्व में कैंप लग रहा है।
विंग कमांडर पवन गोयल ने बताया कि NCC-B, C सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा में बैठने हेतु कैडेट के लिए प्रति वर्ष एक कैंप ज्वॉइन करना अनिवाय है। परीक्षा का आयोजन अगले महीने किया जाना है। इसके मद्देनजर यह कैंप लगाया गया है। क्योंकि कोरोना महामारी का असर NCC ट्रेनिंग पर पड़ा, इसलिए अब मौका मिलते ही यह कैंप लगाया गया है और कैडेट इस कैंप में बड़े जोश के साथ भाग ले रहे हैं।
कैंप में कैडेटों को हर तरह की जरुरी ट्रेनिंग जैसे ड्रिल, .22 फायरिंग, 12 बोर स्कीट शूटिंग, टेंट पिचिंग, सब्जेक्ट स्पेशल की थ्योरी क्लास, ऑब्सटैकल ट्रेनिंग, घुड़सवारी इत्यादि ट्रेनिंग दी जा रही हैं। इनके अलावा डिबेट, डिस्कशन, सिंगिंग डांस आदि सांस्कृतिक गतिविधियां भी कराई जा रही हैं। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं, ताकि कैडेटों को अपनी क्षमताओं का ज्ञान हो।कैंप एडजुटेंट सार्जेंट VK तिवारी ने बताया कि ड्रिल और फील्ड ट्रेनिंग का प्रशिक्षण कॉर्पोरल अनुज नेगी व CPL मुकेश दे रहे हैं। फायरिंग करना व हथियार चलाना कॉर्पोरल PK सिंह, अमरजीत, राजू मेथी, बीजू फुक्कन सिखा रहे हैं। हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर राजकुमार शर्मा हैं। एरोमॉडलिंग इंस्ट्रक्टर जगदीप कपिल द्वारा कैंप के सफल आयोजन संबंधी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।