पलटवार:बिग बॉस से लौटे विकास गुप्ता अब विकास खोकर पर कर रहे मानहानि का मुकदमा, प्रियंक शर्मा-पार्थ समथान से भी माफी मांगने कहाबिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर दो बार एंट्री करने वाले विकास गुप्ता अब फाइनली एविक्ट होकर बाहर आ गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने रियलटी शो रोडीज के विजेता रहे विकास खोकर पर मानहानि का मुकदमा करने का ऐलान किया है। खोकर ने पिछले दिनों यह आरोप लगाया था कि विकास गुप्ता ने उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा था। इसके अलावा पार्थ समथान और प्रियंक शर्मा से भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा है।
गुरुवार तक का समय दिया है विकास ने
विकास गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खोकर द्वारा लगाए गए आरोपों पर रिएक्शन दिया था। इस वीडियो में उन्होंने खोकर के मैसेज के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए थे और कहा था कि सारे आरोप गलत हैं। विकास ने पाथ और प्रियंक को गुरुवार तक का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर विकास गुप्ता उनके खिलाफ सुबूत देकर केस करेंगे।क्या कहा था विकास खोकर ने
एक इंटरव्यू में विकास गुप्ता पर सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने उनसे उनके प्राइवेट पार्ट्स की फोटोज मांगी थीं। उन्होंने कहा था, “जब मैं 2012 में रोडीज का विजेता बनकर आया तो मुझे कई लोगों के ऑफर मिलने लगे थे। मुझे कुछ ऐसे भी लोग मिले जो सेक्सुअली समझौता करने पर अच्छे ऑफर देने और स्टार बनाने के लिए भी तैयार थे। विकास गुप्ता भी ऐसे ही लोगों में से एक थे। उन्होंने बेहद गलत तरीके से मुझे अपनी शारीरिक जरूरतें पूरी करने के लिए अप्रोच किया था।”
विकास ने बताया कि तब विकास गुप्ता ने उनसे कहा था- “तुम घर आ जाओ, मेरे शरीर में दर्द हो रहा है तुम मसाज भी कर देना। विकास की यह बात सुनकर मैं हैरान रह गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। विकास ने फिर मुझसे इंडस्ट्री में काम दिलाने के लिए मेरी कुछ फोटोज मांगीं थी, जो मैंने उन्हें भेज दी थीं। लेकिन, इसके बाद उन्होंने मुझसे मेरे प्राइवेट पार्ट्स की भी फोटो मांगी। इस पर मुझे बहुत गुस्सा आया, लेकिन मुझे डर लग रहा था कि कहीं वह मुझे इंडस्ट्री से ब्लॉक ना करवा दे। विकास मेरे साथ रिलेशनशिप में भी रहना चाहते थे।”
इससे पहले भी विकास कई विवादों में घिर चुके हैं। ‘बिग बॉस 14’ में विकास गुप्ता के को-कंटेस्टेंट अली गोनी ने भी उन पर एक चौंकाने वाला आरोप लगाया था। अली गोनी ने कहा था कि विकास गुप्ता लड़कों को ब्लैकमेल करते हैं।