दामाद के घर के भूमि पूजन में पहुंचे थलाइवा:धनुष ने अपने नए घर का कराया भूमिपूजन, सुपरस्टार रजनीकांत पत्नी संग आए नजरएक्टर धनुष ने बुधवार को चेन्नई में अपने नए घर का भूमि पूजन कराया है। इस सेरेमनी में एक्टर रजनीकांत भी मौजूद थे। रजनीकांत धनुष के ससुर हैं। पूजा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पूजा में पत्नी लता संग पहुंचे रजनीकांत
फोटोज में धनुष को जमीन पर बैठकर पूजा करते हुए देखा जा रहा है। वे वाइट ट्रेडिशनल ड्रेस में मास्क लगाए दिख रहे हैं। साथ ही उनकी पत्नी ऐश्वर्या को भी फोटोज में स्पॉट किया जा रहा है। अन्य फोटोज में रजनीकांत और उनकी पत्नी लता दोनों ही दिख रहें हैं।
धनुष करेंगे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम
धनुष ने अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म ‘कर्णन’ के लिए मंगलवार 9 फरवरी को डबिंग पूरी कर है। वे जल्द ही अमेरिका में अपने दूसरे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘द ग्रे मैन’ की शूटिंग शुरू करने के लिए रवाना होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, धनुष ने ‘द ग्रे मैन’ की शूटिंग के लिए 60 दिनों का समय निकाला है। जिसमें क्रिस इवांस, रयान गोस्लिंग, आना दे अर्मास, जेसिका हेनविक और वैगनर मौरा भी होंगे।
धनुष ने किया नेटफ्लिक्स की ‘द ग्रे मैन’ की टीम को ज्वाइन
धनुष ने हाल ही में अपने प्रोजेक्ट पर एक स्टेटमेंट रिलीज कर लिखा था, “यह अनाउंस करने में बहुत खुशी हो रही है कि मैं नेटफ्लिक्स की ‘द ग्रे मैन’ की टीम को ज्वाइन कर रहा हूं, जिसमें रयान गोस्लिंग और क्रिस इवांस होंगे और इसको डायरेक्ट द रूसो ब्रदर्स करेंगे। दुनिया भर में मेरे सबसे प्यारे फैन्स को धन्यवाद मुझे इतने सालों से प्यार और सपोर्ट करने के लिए।” रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 1500 करोड़ (200 मिलियन यूएस डॉलर) के बड़े बजट में बन रही है। धनुष के पास इस समय में लगभग आधा दर्जन प्रोजेक्ट्स हैं। वे इस समय डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म ‘जगमीत थंडीराम’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।