एक्टर की बेचैनी:जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहते हैं राहुल रॉय, जीजा रोमीर ने बताया स्पीच क्लियर करने चल रही है थैरेपीपिछले साल ब्रेन स्ट्रोक का सामना करने वाले एक्टर राहुल रॉय की तबियत में अब सुधार हो रहा है। 9 फरवरी को अपने 55वें जन्मदिन पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जहां वे फैन्स को अपने बारे में बताते हुए देखे गए। राहुल के जीजा रोमीर सेन की मानें तो अपने जन्मदिन पर राहुल ने सभी कॉल्स अटैंड किए और कुछ देर ही सही लेकिन बातचीत की।
बर्थडे पर खुद अटैंड किए फोन कॉल्स
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान रोमीर ने कहा, “राहुल अब ठीक हो रहे हैं। थोड़ा बहुत ही सही लेकिन अब वे बोलने की कोशिश करते हैं। उनकी तबियत में काफी सुधार है। जन्मदिन के मौके पर उन्हें कई लोगों ने कॉल किया और सबसे अच्छी बात ये थी वे उन सभी कॉल्स का जवाब दे पा रहे थे। कुछ सैकंड्स के लिए बात करते, फिर मुझे फ़ोन थमा देते। वे ठीक होने के लिए काफी प्रयास कर रहे है। वे जल्द से जल्द अपनी स्पीच क्लियर करना चाहते है और काम पर लौटना चाहते है।”
बहन प्रियंका रखती हैं डाइट और थैरेपी का खयाल
रोमीर आगे बताते हैं- “प्रियंका ज्यादातर उनका ख्याल रखती हैं। वो उनकी स्पीच थैरेपी करवाती हैं। मैं ज्यादातर उनके साथ फिजिकल एक्सरसाइज में मदद करता हूं। वहीं डाइट का ख्याल भी प्रियंका ही रखती हैं। राहुल के दिन की शुरुआत योग से होती है और वे तक़रीबन 5 किलोमीटर हर दिन चलते हैं। इस उम्र में भी वे जिस तरह साहस दिखा रहे हैं, वो सच में काबिले तारीफ़ है। हम सभी दुआ कर रहे हैं की वे जल्द से जल्द ठीक हो जाए।”