गृह मंत्री का पश्चिम बंगाल दौरा:अमित शाह कूच बिहार से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे, ठाकुरनगर में रैली भी करेंगेगृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे कूच बिहार से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम करीब 3:45 बजे वे उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ठाकुरनगर इस बार बंगाल की राजनीति में काफी अहम माना जा रहा है। ठाकुरनगर मटुआ समुदाय का गढ़ माना जाता है। यह कस्बा बांग्लादेश की सीमा से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
दलित मटुआ समुदाय 70 सीटों में फैला हुआ है
बंगाल में दलित मटुआ समुदाय 70 सीटों में फैला हुआ है। कुछ सीटों पर इसका बेहद गहरा प्रभाव है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस समुदाय ने अपना समर्थन भाजपा को दिया था। बोनगांव सीट से भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर को इस समुदाय का एकमुश्त वोट हासिल हुआ था। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के बाला ठाकुर को चुनाव हराया था।
अप्रैल-मई में हो सकते हैं चुनाव
माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में हो सकते हैं। भाजपा के राज्यसभा सदस्य और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया कि शाह ऐतिहासिक श्री मदन मोहन मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर यात्रा के बाद वह कूच बिहार के रास मेला मैदान से परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे।
5 चरणों में भाजपा निकाल रही परिवर्तन यात्रा
भाजपा पांच चरणों में पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा का आयोजन कर रही है, जो राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में प्रसिद्ध श्री श्री हरिचंद ठाकुर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे
उन्होंने बताया कि इसके बाद शाह पास के ठाकुरबाड़ी मैदान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। शाह शाम को कोलकाता में साइंस सिटी के सभागार का दौरा करेंगे, जहां वह सोशल मीडिया वॉलंटियर की बैठक को संबोधित करेंगे।
शाह पिछले साल दिसंबर में बंगाल गए थे
गृह मंत्री ने पिछले साल 19-20 दिसंबर को बंगाल का दौरा किया था। इस दौरान तृणमूल नेता शुभेंदु अधिकारी समेत 35 नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद शाह जनवरी में भी बंगाल जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हमले की वजह से उन्हें अपना कार्यक्रम टालना पड़ा था। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी अब विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी हुई है।