कैबिनेट मीटिंग में फैसला:5 मार्च से शुरू होगा विधानसभा सत्र, 12 को पेश हो सकता है बजटविधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होगा। बुधवार को चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला हुआ। सत्र में 12 सीटिंग होने की उम्मीद है। हालांकि इसका फैसला 5 मार्च को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा। 6, 7 और 11 मार्च को अवकाश रहेगा। सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री के नाते सीएम मनोहर लाल 12 मार्च को बजट पेश कर सकते हैं।