मौसम:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से दिन-रात का तापमान बढ़ारात का पारा 11.70 पर पहुंचा
February 11, 2021
कृषि कानूनों का विरोध:भाजपा नेता का हर कार्यक्रम में करें विरोध,अगला कार्यक्रम कोठियों के घेराव का
February 11, 2021

किसान आंदोलन:टिकैत ने कहा था- अक्टूबर तक चलेगा आंदोलन, चढ़ूनी बोले- पता नहीं कैसे बोल दिया

किसान आंदोलन:टिकैत ने कहा था- अक्टूबर तक चलेगा आंदोलन, चढ़ूनी बोले- पता नहीं कैसे बोल दिया, इसमें किसान मोर्चे का कोई रोल नहींयमुनानगर में चढ़ूनी बोले- जैसे सीएम का विरोध किया, सांसद सैनी का भी करें
भाकियू (चढ़ूनी गुट) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि जीतने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार बातचीत के लिए बुलाएगी तो देखेंगे। किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक चल रही है, आज-कल या जल्द ही फैसला होगा।

चढ़ूनी अम्बाला-पंजाब के शंभू बॉर्डर टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में किसानों का धन्यवाद करने पहुंचे थे। जब उनसे पूछा कि किसान नेता राकेश टिकैत तो 2 अक्टूबर तक आंदोलन चलने का बयान दे रहे हैं, इस पर चढ़ूनी बोले- पता नहीं कैसे बाेल दिया या मजाक किया है। इस बयान में किसान माेर्चे का काेई राेल नहीं है।

हम लड़ेंगे और जीतेंगे। गुटबाजी के सवाल पर कहा कि आंदोलन का रूख सही है, काेई गुटबाजी नहीं है। 26 जनवरी को लालकिला प्रकरण पर दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पर बाेले कि यह सरकार का मामला है। इसमें ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे।

दीप सिद्धू के पास बताने के लिए कुछ है ताे उसे ऐसे नेताओं की पाेल खाेलनी चाहिए। एक दिन पहले ही गुरनाम सिंह चढ़ूनी के गृह जिले कुरुक्षेत्र के गांव गुमथला में किसान महापंचायत में राकेश टकैत आए थे। इस महापंचायत में चढ़ूनी नहीं पहुंचे थे, उनका कहना था कि न्योता देरी से मिला और उनका दूसरा कार्यक्रम पहले से तय था।

यमुनानगर के गधौला में चल रहे धरने में चढ़ूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में किसान पंचायतें करने की बात कही थी। उन्होंने सीएम से इसके लिए मना किया था, लेकिन नहीं माने। नतीजा हुआ कि किसानों ने करनाल में हेलिकॉप्टर तक नहीं उतरने दिया। कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी का भी विरोध जारी रखें। गधौला की सभा में गुरनाम के बेटे हर्षपाल चढ़ूनी भी मंच पर पहुंचे। रैली के मंच पर कई संगठनों ने चंदा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES