वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास बनीं DSP:ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं हिमा
February 11, 2021
पहली बार लाइन जज का इस्तेमाल नहीं,फॉल्ट बताने लाइव इलेक्ट्रॉनिक कॉल का प्रयोग हो रहा है
February 11, 2021

इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:दूसरे मैच में आराम कर सकते हैं एंडरसन, कोच ने कहा

इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:दूसरे मैच में आराम कर सकते हैं एंडरसन, कोच ने कहा- स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका मिलना संभवइंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस बात के संकेत दिए हैं। एंडरसन ने पहले मैच में 5 विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने चेन्नई मैच 227 रन से जीतकर 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

सीरीज का दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में 13 फरवरी से खेला जाएगा। टीम मैनेजमेंट एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका देने के मूड में है। हालांकि, एंडरसन मैनेजमेंट के इस बदलाव के फैसले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

विनिंग टीम में भी बदलाव हो सकता है
सिल्वरवुड ने कहा, ‘मैं विनिंग टीम में बदलाव नहीं करने के पक्ष में नहीं हूं। यदि टीम और खिलाड़ियों के लिए अच्छा है, तो बदलाव होना चाहिए। हां, वे (एंडरसन) एक शानदार प्लेयर हैं, लेकिन आपको बस इंतजार करते हुए देखना होगा कि क्या होता है।’

ब्रॉड और एंडरसन का एक साथ खेलना मुश्किल
एंडरसन को आराम देने के संकेत देते हुए कोच ने कहा, ‘क्या यह मेरे दिमाग में (ब्रॉड और एंडरसन को एक साथ खिलाने) है? हां, यह दोनों ही बेहतरीन प्लेयर हैं, लेकिन यहां कई तरह के प्लान पर काम हो सकता है। हमें सभी खिलाड़ियों का ध्यान रखना है। हमारे पास ऐसे कई बॉलर हैं, जो किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं। मैं बहुत खुशनसीब महसूस करता हूं कि मेरे पास इतने अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।’

स्पिनर मोइन अली को मौका मिल सकता है
पहले मैच से बाहर ऑलराउंडर मोइन अली को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है। इस पर कोच ने कहा, ‘हर तरह के प्रस्ताव और प्लान को टेबल पर रखा गया है। यदि हमें लगता है तो टीम में बदलाव किया जाएगा और इसके लिए हमारे पास कई विकल्प भी हैं। वे (मोइन) कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें भी मौका मिल सकता है। वे एक मैच नहीं खेले, यह मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन यह समय अलग है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES