हरियाणा में 10 हजार सोशल मीडिया वाॅरियर्स बनाएगी कांग्रेस, दुष्प्रचार का देंगे जवाबकांग्रेस ने हरियाणा में करीब 10 हजार सोशल मीडिया वाॅरियर्स बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह सोशल मीडिया वारियर्स आम पब्लिक में से चुने जाएंगे।
मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कु. सैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ये वॉरियर्स पार्टी के विरुद्ध होने वाले दुष्प्रचार का जवाब देने और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का तथ्यों के आधार पर प्रतिवाद करेंगे।
प्रभारी ने भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि यह पार्टी स्तर का निर्णय है और इस बारे में पार्टी प्लेटफार्म पर हुड्डा ने उनसे प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा से चर्चा की है।