हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए काम की खबर:10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी; पाठ्यक्रम में भी 30 फीसदी की कटौती, तैयारी में जुट जाएंपरीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी, डेटशीट तैयार की जा रही है
प्रश्नपत्र ढाई घंटे का होगा, 50 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी। शिक्षा विभाग ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी, डेटशीट तैयार की जा रही है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षाओं के सफल संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। विद्यार्थियों से भी अपील है कि वे अभी से तैयारी में जुट जाएं। कोरोना के कारण पढ़ाई का नुकसान हुआ है। ऑनलाइन कक्षाएं लगीं, लेकिन कैंपस का रुटीन टूट गया है।
डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि अब विद्यार्थियों को तैयारी का समय मिल गया है तो वे अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। बोर्ड ने भी राहत देते हुए पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती कर दी है। प्रश्नपत्र अब ढाई घंटे का होगा और प्रश्नपत्र में 50 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
डॉ. जगबीर के मुताबिक, बोर्ड का प्रयास रहेगा कि परीक्षा परिणाम जुलाई माह के पहले सप्ताह तक निकाल दिया जाए। परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल लिए जाएंगे, जिसकी तैयारी भी की जा रही है। विद्यार्थी भी अच्छे से कमर कस लें, ताकि कोई कसर बाकी न रहे।