अलविदा राजीव कपूर:रणबीर ने कंधा देकर चाचा को अंतिम विदाई दी,छोटेभाई की मौत से टूटे रणधीर
February 10, 2021
ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग:6 रिपब्लिकन सीनेटर्स भी बाइडेन की पार्टी के साथ,
February 10, 2021

सोशल कॉज को सपोर्ट:काजल अग्रवाल को 5 साल की उम्र में हुआ था ब्रोन्कियल अस्थमा,

सोशल कॉज को सपोर्ट:काजल अग्रवाल को 5 साल की उम्र में हुआ था ब्रोन्कियल अस्थमा, मूवमेंट के सपोर्ट में बोलीं-इनहेलर का इस्तेमाल शर्मिंदगी नहींकाजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बचपन की एक परेशानी काे शेयर किया है। काजल ने बताया कि उन्हें 5 साल की उम्र में ब्रोन्कियल अस्थमा हुआ था, जो उम्र के साथ बढ़ता गया है। इतना कि उन्हें आज भी इनहेलर्स का यूज करना पड़ता है। साउथ ब्यूटी काजल ने अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू से शादी की है और अब वे अपने फिल्म् प्रोजेक्ट्स पर काम भी शुरू कर चुकी हैं।

काजल लिखती हैं- पांच साल की उम्र में मुझे ब्रोन्कियल अस्थमा हुआ था। पहली बात जो मुझे याद है वह था कि मुझ पर मेजर डाइट रिस्ट्रिक्शन थे। एक ऐसे बच्चे की कल्पना करें, जिसे डेयरी और चॉकलेट से दूर रहना है। और ऐसा नहीं है कि जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई ये सब मेरे लिए आसान हो गया। हर ट्रेवलिंग, सर्दियों और हर बार जब भी मैं किसी तरह की धूल या धुएं के संपर्क में आती थी जो हमारे देश में हर कहीं हैं। ऐसे में, मेरे लक्षण और बढ़ते गए। ऐसी चीजों से निपटने के लिए मैंने इनहेलर्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और मैंने तुरंत बदलाव देखा।

अब यह ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखती हूं। निश्चित रूप से मुझसे अजीब सवाल पूछे जाते हैं। यह मुझे परेशान नहीं करता है, लेकिन हमारे देश में लाखों लोग हैं जिन्हें इनहेलर्स की जरूरत है, लेकिन सोशल स्टिग्मा की समस्या के कारण वे उनका यूज नहीं करते। पब्लिकली और निजी तौर पर इनहेलर का उपयोग करने पर शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं है।

भारत को यह महसूस करने में मदद कीजिए, आज मैंने #SayYesToInhalers को सपोर्ट किया है। और मैं अपने दोस्तों, फॉलोअर्स और परिवार से मेरा साथ देने का आग्रह किया। अस्थमा और इनहेलर के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैलाएं और मूवमेंट को सपोर्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES