रोहतक पुलिस के हाथों बेकसूर का मर्डर:फायरिंग में जिस युवक की जान गई उसे STFने ही मारीथी गोली
February 10, 2021
लाेगों को आसानी हो, इसलिए IT पार्क आंत्रप्रिन्योर्स एसाेसिएशन की पंचकूला में मिनी सेक्रेटेरिएट की मांग
February 10, 2021

सिंबला के पास हादसा:बलेनो कार की टक्कर से ऑल्टो पेड़ से टकरा गड्ढे में पलटी

सिंबला के पास हादसा:बलेनो कार की टक्कर से ऑल्टो पेड़ से टकरा गड्ढे में पलटी, एक दिन पहले छुट्‌टी पर आए फौजी की मौतकरनाल के थे बलविंद्र, छु‌ट्‌टी से सीधा ससुराल में दोसड़का आए थे
बराड़ा-दोसड़का रोड पर बैलेनो कार की साइड लगने के बाद ऑल्टो के-10 कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर गड्ढे में पलट गई। कार की छत पिचक गई और उसमें फंसने से 29 साल के बलविंद्र सिंह की मौत हो गई। बलविंद्र करनाल के गांव ब्रास का है और फौज में है। उनकी जम्मू में पोस्टिंग थी और सोमवार को ही छुट्टी आए थे।

बलविंद्र की पत्नी डिंपल का मायका अम्बाला के गांव दोसड़का में है, इसलिए सोमवार रात को बलविंद्र कैंट रेलवे स्टेशन पर उतर गया था। जहां से उनके साले कार में दोसड़का ले गए थे। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह ससुराल से ऑल्टो कार लेकर बराड़ा बाजार के लिए निकले थे। वहां से करीब सवा 11 बजे लौट रहे थे। बलविंद्र के साले ट्रांसपोर्ट दलजीत सिंह ने बताया कि दोसड़का रोड पर सिंबला गांव के मोड़ के पास अचानक एक बैलेनो कार ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए उनके जीजा की कार में टक्कर मार दी। जिससे ऑल्टो पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। छत पिचकने से सिर में चोट आई। बलविंद्र के एमएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बलविंद्र की 4 साल पहले शादी, 10 माह की बेटी है

करनाल के निसिंग के गांव ब्रास के बलविंद्र की शादी 2017 में दोसड़का की डिंपल के साथ हुई थी। दोनों की 10 माह की बेटी है। 2011 में सेना में भर्ती हुए बलविंद्र के एक छोटा भाई है। पिता पवन खेती-बाड़ी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES