चंडीगढ़ और हरियाणा वासियों के काम की खबर:लाेगों को आसानी हो, इसलिए IT पार्क आंत्रप्रिन्योर्स एसाेसिएशन की पंचकूला में मिनी सेक्रेटेरिएट की मांग,CM हरियाणा को सौंपा ज्ञापनहरियाणा सरकार के सभी महत्वपूर्ण दफ्तर हरियाणा और चंडीगढ़ की अलग-अलग जगह पर हैं। ऐसे में अपने सरकारी कामों के लिए लोगों को ट्रेवल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अब पंचकूला में मिनी सेक्रेटेरिएट की मांग जोरों से उठ रही है। IT पार्क आंत्रप्रिन्योर्स एसोसिएशन ने यह मांग उठाई है और बुधवार को एसोसिएशन ने हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।
मेमोरेंडम में कहा गया है कि हमारे साथ अन्य कई एसोसिएशंस को ऐसा लगता है कि पंचकूला में मिनी सेक्रेटेरिएट होना चाहिए। IT पार्क सेक्टर-22 पंचकूला में काफी जगह पिछले कई साल से खाली पड़ी है। इस जगह को मिनी सेक्रेटेरिएट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में हरियाणा सरकार का एक दफ्तर यहां शिफ्ट हुआ है और अन्य दफ्तरों को यहां शिफ्ट करना उचित होगा।
इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अरुण सेठी ने बताया कि हरियाणा एजुकेशन बोर्ड सहित कई बड़े विभाग हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर बिखरे हुए हैं और लोगों को अपना काम करवाने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान ट्रेवल करना पड़ता है। यदि सभी महत्वपूर्ण विभागों की सभी ब्रांचेज यहां आती हैं तो लोगों के साथ-साथ विभागों के लिए भी कार्य प्रक्रिया को सुचारू बनाना आसान हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह पंचकूला के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, जिससे पंचकूला की अर्थव्यवस्था को एक और स्तर तक ऊपर उठाया जा सकेगा।
उन्होंने आगे बताया कि IT पार्क पंचकूला में पर्याप्त पार्किंग स्पेस के साथ यहां सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है। चंडीगढ़ से आने वाली सभी बसों को पंचकूला तक रीरूट किया जा सकता है। हरियाणा सरकार के इस कदम से राज्य के सभी निवासियों को फायदा होगा। इसके साथ ही हरियाणा के लोगों के लिए अधिक रोजगार के अवसर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हरियाणा के सभी एडमिनिस्ट्रेटिव दफ्तर एक छत के नीचे आते हैं तो फाइलों व डॉक्युमेंट्स के आगमन को बढ़ावा मिलेगा। इससे चंडीगढ़ की सड़कों पर भी कंजेशन कम होगा।