प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 102 रुपए हुई:भोपाल में सादा पेट्रोल 95.50 रु. और मुंबई में 94.12 रु. लीटर हुआ, आज भी बढ़े भावराजस्थान के गंगानगर में सादे पेट्रोल की कीम 98 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई है
दिल्ली में पेट्रोल 87.60 रुपए और डीजल 77.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है
सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। राजस्थान के गंगानगर में सादा पेट्रोल 98.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जबकि प्रीमियम पेट्रोल 102 रुपए के करीब पहुंच गया है। गंगानगर में डीजल की कीमत 89.73 रुपए प्रति लीटर है। आज पेट्रोल 38 और डीजल 33 पैसे तक महंगा हुआ है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 87.60 रुपए और डीजल 77.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपए और डीजल 84.63 रुपए प्रति लीटर पर है।बढ़ रहीं कच्चे तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ रहा है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।
इस महीने चौथी बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 1.30 रुपए और डीजल 1.25 रुपए महंगा हुआ है। इससे पहल जनवरी में पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।