BJP का मिशन बंगाल:नड्‌डा ने चाय पर चर्चा शुरू की; बोले- मोदी बंगाल का विकास चाहते हैं ममता रोक रहीं
February 10, 2021
मुंबई के गैस गोदाम में आग:अंधेरी के LPG गोदाम में लीकेज से आग, 4 झुलसे
February 10, 2021

क्वालकॉम का नया 5G मॉडेम:इससे 5G नेटवर्क पर 10Gbps की स्पीड मिलेगी

क्वालकॉम का नया 5G मॉडेम:इससे 5G नेटवर्क पर 10Gbps की स्पीड मिलेगी, हर सेकंड 1.25GB डेटा कर पाएंगे डाउनलोडमॉडेम वायरलेस 5G नेटवर्क पर सबसे तेज स्पीड देगा
स्नैपड्रैगन X62 5G मॉडेम-RF सिस्टम भी पेश किया
अमेरिकन चिपमेकर कंपनी क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन X65 5G मॉडेम पेश किया है। ये 4th जनरेशन 5G मॉडेम है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क पर ये 10Gbps की स्पीड देगा। कंपनी ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि वायरलेस 5G नेटवर्क पर सबसे तेज स्पीड मिलेगी। इसका कवरेज एरिया भी ज्यादा होगा।

कंपनी ने स्नैपड्रैगन X65 5G मॉडेम के साथ स्नैपड्रैगन X62 5G मॉडेम-RF (रेडियो-फ्रीक्वेंसी) सिस्टम की भी घोषणा की है। ये मोबाइल ब्रॉडबैंड एप्लिकेशन पर काम करने के लिए मॉडेम-टू-एंटीना का सॉल्यूशन है।

5G स्पीड का नया माइलस्टोन
क्वालकॉम के प्रेसिडेंट और सीईओ-इलेक्ट, क्रिस्टियानो अमोन ने कहा कि मौजूदा समय में 5G सबसे बड़ा अवसर है। इस टेक्नोलॉजी से सभी तरह की इंडस्ट्री को फायदा हो रहा है। हम स्नैपड्रैगन X65 5G मॉडेम-आरएफ सिस्टम के एक माइलस्टोन तैयार कर रहे हैं। इसकी मदद से प्रति सेकंड 10 गीगाबिट्स की स्पीड मिलेगी।

अमोन ने बताया कि नया सिस्टम प्रीमियम स्मार्टफोन में 5G के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। साथ ही मोबाइल ब्रॉडबैंड, कम्प्यूटर, XR, इंडस्ट्रियल IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), 5G प्राइवेट जैसी फील्ड में भी नई संभावनाएं खोल सकती है।

10Gbps स्पीड के फायदे
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X65 5G मॉडेम पर 10Gbps तक स्पीड मिलेगी। ऐसे में जब इस मॉडेम से कई सारे डिवाइस कनेक्ट होंगे तब भी इंटरनेट की स्पीड पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यानी एक समय पर कई यूजर्स हैवी फाइल्स को डाउनलोड कर पाएंगे। 10Gbps गीगाबिट नेटवर्क पर 1,250 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या 1.25 गीगाबिट्स प्रति सेकंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES