कोहली पर भड़के फैंस:सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- रहाणे को कप्तान बनाओ, वरना इंग्लैंड क्लीन स्वीप करेगाइंग्लैंड ने 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 227 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग की। उनका मानना है कि यदि सीरीज में कोहली ही कप्तान रहे तो इंग्लैंड सीरीज में 4-0 से हराएगा।
दरअसल, टीम इंडिया के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट हार गए थे। अगले 3 टेस्ट में कोहली नहीं खेले और पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। इसके बाद रहाणे ने कप्तानी संभालते हुए 2-1 से सीरीज जिताई थी।सचिन बन चुके कोहली से कोई सवाल नहीं करता
एक यूजर ने लिखा, ‘वह अब टीम में सचिन तेंदुलकर बन गया है। कोई उसकी बल्लेबाजी, कप्तानी और टीम में जगह को लेकर सवाल नहीं कर सकता। यह बहुत ही बकवास है।’कोहली में कप्तानी के गुण नहीं
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अजिंक्य रहाणे ने नेट बॉलर्स और टी-20 बल्लेबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था। विराट कोहली टॉप बॉलर्स और बैट्समैन के साथ अपने ही घर में इंग्लैंड को नहीं हरा पा रहे। यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है। IPL में भी कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम हर बार सबसे नीचे रहती है। यह साबित करता है कि उनमें कप्तानी के गुण नहीं हैं।’