हरियाणा में 10 हजार सोशल मीडिया वाॅरियर्स बनाएगी कांग्रेस, दुष्प्रचार का देंगे जवाब
February 10, 2021
एकजुटता:हर छोटे-बड़े दुकानदार ने रोष में नहीं खोली अपनी दुकान, जारी रहेगा संघर्ष
February 10, 2021

कैबिनेट मीटिंग आज:आज हो सकता है बजट सत्र की तारीख का ऐलान, कई फैसले संभव

कैबिनेट मीटिंग आज:आज हो सकता है बजट सत्र की तारीख का ऐलान, कई फैसले संभवमनोहर कैबिनेट की बुधवार को होने वाली मीटिंग में बजट सत्र की तारीख तय हो सकती है। संभावना है कि प्रदेश सत्र 25 या 26 फरवरी से शुरू हो सकता है। साथ ही 13 एजेंडे रखे जा सकते हैं। इनमें 27 हजार से ज्यादा एमटी की क्षमता के 16 गोदाम बनाने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए हैफेड को नाबार्ड से 113 करोड़ रुपए के लोन पर सरकार की गारंटी देने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। एनसीआर में ऑटो को मोटर वाहन टैक्स में छूट की संभावना है। इसके अलावा सरकार टेबल पर भी कुछ प्रस्ताव रख सकती है।

बिल्डरों से जमीन एक्सचेंज के प्रस्ताव पर लगा ब्रेक

प्रदेश में बिल्डरों की जमीन एक्सचेंज का प्रस्ताव अटक गया है। कॉलोनाइजर और बिल्डरों को कॉलोनियाें व बिल्डिंगों तक पहुंचने के लिए रास्ते की जरूरत है। क्योंकि, बीच में नगर निकाय की जमीन आ रही है। बिल्डर चाहते हैं कि उन्हें रास्ते की जमीन मिल जाए और वे इसके बदले दूसरी जगह जमीन दे सकते हैं। परंतु इस प्रस्ताव को नगर निकाय मंत्री अनिल विज ने रोक दिया है। एक दिन पहले ही नगर निकाय के एसीएस प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES