ऑस्कर 2021:जल्लीकट्टू बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नहीं बना पाई जगह, 9 कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट फिल्मों में बिट्टू अब भी बरकरार93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की रेस में भारत की ओर से भेजी गई आधिकारिक एंट्री जल्लीकट्टू अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। एकेडमी ने अवॉर्ड की दौड़ में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें करिश्मा देव दुबे की बिट्टू लाइव एक्शन शॉर्टफिल्म शामिल है। फाइनल नॉमिनेशन का अनाउंसमेंट 15 मार्च को होगा। जबकि अवॉर्ड सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी।
कॉम्पीटिशन के लिए 1 अक्टूबर 2019 से 31 दिसंबर 2020 के बीच रिलीज हुई फिल्मों में से सिलेक्शन होना था। ऑस्कर में 93 देशों की फिल्मों के बीच मुकाबला हो रहा है।
बिट्टू रेस में बनी हुई है
करिश्मा देव दुबे के डायरेक्शन में बनी बिट्टू दोस्ती की कहानी है। जिसमें दो स्कूल जाने वाले बच्चों की दोस्ती बताई गई है। यह फिल्म दुनिया भर के 18 फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है। डायरेक्टर लिजो जोस पेलीसरी की मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू भारत की ओर से भेजी गई आधिकारिक एंट्री थी।
और भी फिल्में थीं शामिल उनका क्या हुआ
ऑस्कर की रेस में नटखट, शेमलेस, सूराराई पोट्रू भी शामिल थी। हालांकि अभी एकेडमी अवॉर्ड के नॉमिनीज की लिस्ट नहीं बनी है लेकिन सूराराई पोट्रू एकेडमी के स्क्रीनिंग रूम में मौजूद है। यह फिल्म जनरल कैटेगरी जैसे बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, राइटर और ओरिजनल स्कोर कैटेगरी में अपनी दावेदारी रखेगी। वोटिंग के बाद ही इनके बारे में पता चल पाएगा।
फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में अब तक नहीं मिला ऑस्कर
2019 में जोया अख्तर की गली बॉय को 2020 के लिए हुए 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया था। इसके पहले रीमा दास की विलेज रॉकस्टार्स, अमित मसुरकर की न्यूटन, वेट्री मारन की विसारानई और चैतन्य ताम्हणे की कोर्ट भी फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भेजी जा चुकी है। हालांकि अभी तक इस कैटेगरी में किसी भी इंडियन फिल्म ने ऑस्कर नहीं जीता है।