सेना का देशी मेडिकल डॉग स्क्वॉड: जया और मनी ने 3800 सैनिकों में कोरोना संक्रमण की जांच की,
February 10, 2021
ऑस्कर 2021:जल्लीकट्टू बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नहीं बना पाई जगह,
February 10, 2021

अनीता हसनंदानी ने बेटे को दिया जन्म, पति रोहित रेड्डी ने पोस्ट शेयर कर दी फैंस को खुशखबरी

टीवी एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी:अनीता हसनंदानी ने बेटे को दिया जन्म, पति रोहित रेड्डी ने पोस्ट शेयर कर दी फैंस को खुशखबरी; लिखा-ओह बॉयटीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी मां बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार (09 फरवरी) को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी ‘नागिन’ सीरियल फेम अनीता के पति रोहित रेड्डी ने खुद देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, “ओह बॉय।” अनीता-रोहित शादी के 8 साल बाद पहली बार पैरेंट्स बने हैं। कपल 14 अक्टूबर 2013 में शादी करने से पहले तीन साल लव रिलेशनशिप में भी रहे हैं।

रोहित ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे पत्नी अनीता के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं अनीता बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं। फोटो के नीचे डेट लिखी है, 9 फरवरी 2021। इसके अलावा ‘इट्स ए बॉय’ भी लिखा हुआ है। रोहित के इस पोस्ट के सामने आने के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई कपल को बधाई दे रहा है।अक्टूबर 2020 में की थी पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट
अनीता और रोहित ने 14 अक्टूबर 2020 को एक वीडियो शेयर कर पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की थी। वीडियो में कपल ने पहली मुलाकात, सगाई, शादी को रीक्रिएट करते हुए बाद में प्रेगनेंसी के बारे में बताया था।अनीता 21 सालों से कर रही हैं एंटरटेन
अनीता हसनंदानी लगभग 21 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म ‘ताल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसके बाद वो फिल्म ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘कुछ तो है’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। अनीता ने फिल्मों के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘हरे कांच की चूड़ियां’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘सौतन कभी सहेली’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘नागिन’ समेत कई हिट शोज में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES