सामाजिक माहौल बिगाड़ने की साजिश:राई और घरौंडा में आम्बेडकर की प्रतिमाएं तोड़ी, केस दर्जराई के गांव बड़ौली और घरौंडा के आम्बेडकर चौक पर लगी डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है। घरौंडा में प्रतिमा तोड़े जाने पर सोमवार को आम्बेडकर संगठन ने नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। घटना की सूचना के बाद एसडीएम डॉ. पूजा भारती व डीएसपी जयसिंह मौके पर पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपियों को काबू करने के लिए प्रशासन को चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
आम्बेडकर सभा के प्रधान जगदीश कुमार ने बताया कि इस चौक पर 26 अप्रैल 2019 को भी अज्ञात लोगों ने बाबा साहेब की मूर्ति को तोड़ दिया था।प्रशासन आज तक उन दोषियों को पकड़ नहीं पाया। इधर, राई के गांव बड़ौली में बाबा साहेब की प्रतिमा ताेड़ने पर गांव के मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई थी।
रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ दी। सोमवार सुबह देखा तो प्रतिमा गांव की गली में पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अज्ञात लोगों ने गांव में सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। ग्रामीणों की सूचना पर राई थाना प्रभारी विवेक मलिक टीम के साथ माैके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घरौंडा थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि समाज के लोगों ने शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।