आलिया का प्राउड मोमेंट:रणबीर कपूर चैरिटी के लिए अपने वॉर्डरोब आइटम डोनेट करेंगे,
February 9, 2021
रोल के लिए:मैन नेकेड के लिए न्यूड हुए थे राहुल भट, सिंगल शॉट में शूट हुई है दो घंटे की फिल्म
February 9, 2021

गुरूग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला की माता जी ने श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु 51000/ रूपये की राशि समर्पण की

आज गुरूग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला जी के निवास पर “श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान” के तहत राम सेवकों का आगमन हुआ इस ऐतिहासिक सुअवसर पर विधायक जी की माता जी श्रीमती कमला देवी जी के द्वारा श्री राम मंदिर मंदिर निर्माण निधि मे 51000/ रूपये की राशि का चैक द्वारा समर्पण पूरे परिवार की उपस्थिति मे किया।
इस सुअवसर पर विधायक जी की माता जी ने श्री राम मंदिर कारसेवा की यादें सभी के साथ साझा की व प्रफुल्लित मन से कहा की उनके सामने यह सपना सच हो रहा है जो विधायक जी के परमपूज्यनीय पिता जी स्वर्गीय श्री सीताराम सिंगला जी ने कारसेवक के रूप मे देखा था ऐसा गौरवशाली पल जिसमे भव्य मंदिर मे भगवान रामलला विराजमान होंगे।
इस अवसर पर माननीय महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर जी, विभाग कार्यवाह हरीश जी, वेद मंगला जी, अजीत जी, संजीव जी, अनिल जी, अमन जी, अशोक दिवाकर जी, महावीर भारद्वाज जी, सुशील सौदा जी, विनोद जी, रामअवतार गर्ग जी, अमित गोयल जी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES