महापंचायतों की दौड़:कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत; टिकैत समेत खापों को भी बुलाया, चढ़ूनी बोले- मुझे देरी से मिला न्योता, नहीं जा पाऊंगासरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी, कंडेला व भिवानी के बाद चढ़ूनी के गृह जिले में आज जुटेगा संयुक्त मोर्चा
गुरनाम ने कहा- न्योता मिलने तक फिक्स हो चुके थे मंगलवार के प्रोग्राम
टिकैत, बलबीर सिंह राजेवाल समेत संयुक्त मोर्चा के कई नेता पहुंचेंगे
भाकियू टिकैत ग्रुप की तरफ से पिहोवा-कैथल मार्ग पर स्थित गांव गुमथलागढू की अनाज मंडी में मंगलवार को तीसरी किसान महापंचायत होगी। हालांकि आयोजकों का दावा है कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर यह महापंचायत की जा रही है। रैली में संयुक्त मोर्चा से किसान नेता राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई नेता पहुंचेंगे, लेकिन अपने ही गृहजिले में हो रही महापंचायत में गुरनाम सिंह चढ़ूनी शामिल नहीं होंगे।
गुरनाम सिंह ने कहा कि उन्हें इस महापंचायत के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। उनसे सोमवार शाम को ऐन वक्त पर संपर्क साधा, जबकि उनके मंगलवार को दूसरी जगह कार्यक्रम तय हो चुके हैं। लिहाजा वे इस महापंचायत में शामिल नहीं हो सकते। वहीं, खापों को भी आयोजकों ने न्योता दिया है। बता दें कि कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों में भाकियू चढ़ूनी गुट ज्यादा सक्रिय है। गुमथला में सुबह 11 बजे महापंचायत शुरू होगी।
टिकैत ग्रुप महापंचायत की तैयारियों में जुटा
30 जनवरी को ही टिकैत ग्रुप से जुड़े थे जसतेज
भाकियू टिकैत ग्रुप की तरफ से गुमथलागढू अनाजमंडी में महापंचायत की तैयारियां की जा रही हैं। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई किसान लीडर पहुंचेंगे। तैयारियों का जिम्मा भाकियू टिकैत ग्रुप के सदस्य एवं पूर्व मंत्री स्व. जसविंद्र सिंह के पुत्र जसतेज संधू संभाल रहे हैं। जसतेज 30 जनवरी को टिकैत ग्रुप से जुड़े थे।
खाना बांटते ट्राॅली से गिरे किसान की मौत
बहादुरगढ़, टिकरी बॉर्डर पर किसानों को खाना बांटते हुए ट्राॅली से गिरकर 5 फरवरी को चोटिल हुए राेहतक के बैंसी गांव के 28 वर्षीय किसान दीपक ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। दीपक आंदोलन में जाखोदा मोड़ के निकट खाना बांटते हुए ट्रॉली गिर गया था, उसके सिर में चोट लगी थी।
चढ़ूनी के न्योते में चूक कहां
चढ़ूनी बोले- मुझे बाद में पता चला यहां महापंचायत हो रही
गुमथलागढू यूं तो भाकियू चढ़ूनी गुट के गुरनाम सिंह के गृह जिले में है, लेकिन चढ़ूनी महापंचायत में नहीं आएंगे। चढूनी ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं दी गई। बाद में पता चला कि यहां महापंचायत हो रही है। सोमवार शाम को पूर्व मंत्री जसविंद्र संधू के भाई राजसिंह संधू ने संपर्क किया था, लेकिन उनके मंगलवार को यमुनानगर व अम्बाला में कार्यक्रम तय हो चुके हैं। वे इसमें शामिल नहीं हो सकते।
संधू बोले- हमें लगा मोर्चा बात कर चुका होगा, फिर हमने दिया न्योता
महापंचायत के जसतेज संधू का कहना है कि कार्यक्रम संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किया है। टिकैत समेत कई नेता पहुंचेंगे। गुरनाम चढ़नी को भी न्योता दिया है। उन्हें लगा कि चढ़ूनी से मोर्चा सदस्य खुद बात कर चुके होंगे। हालांकि बाद में हमने भी संपर्क किया। चढूनी का पहले से कहीं और प्रोग्राम तय है। हालांकि उन्होंने समय निकाल कर आने की कही है।
सांसद के घेराव मामले में कार्रवाई
तहसीलदार, डीएसपी की मौजूदगी में हुआ प्रदर्शन, एसएचओ लाइन हाजिर
कैथल, किसानों द्वारा रविवार को सांसद नायब सैनी का विरोध करने के मामले में एसपी ने थाना सिविल लाइन एसएचओ मुकेश कुमार को लाइन हाजिर किया है। एसएचओ पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। हालांकि प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल के साथ तहसीलदार व डीएसपी भी तैनात थे। वहीं, हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह की शिकायत पर भाकियू के हाशियार सिंह प्यौदा, सुनील सहारण, बिट्टू देवबन, मनजीत करोड़ा, दीप बालू, मनोज पट्टी अफगान समेत 5-6 अन्य पर केस दर्ज किया है।
जान गंवाने वाले 194 किसानों के नाम राष्ट्रपति अभिभाषण में शामिल करने का प्रस्ताव रद्द
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के उनके प्रस्तावों को राष्ट्रपति अभिभाषण में शामिल किया जाए, लेकिन सत्ता पक्ष ने ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया। उन्होंने किसान आंदोलन में जान की कुर्बानी देने वाले 194 किसानों के नाम राष्ट्रपति अभिभाषण में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था।