किसान लंबी लड़ाई के मूड में:किसानों ने धरना स्थल के पास सब्जियों और फूलों के पौधे लगाए,
February 9, 2021
राज्यसभा में मोदी:गुलाम नबी आजाद की विदाई पर मोदी भावुक; रोए, आंसू पोंछे और कहा
February 9, 2021

टीकाकरण:वैक्सीनेशन ड्राइव डे में प्रशासन ने झोंकी ताकत, गुड़गांव ने किया 77.26 प्रतिशत टारगेट पूरा

टीकाकरण:वैक्सीनेशन ड्राइव डे में प्रशासन ने झोंकी ताकत, गुड़गांव ने किया 77.26 प्रतिशत टारगेट पूराआईआरबी, बीएसएफ, सीआरपीएफ व एनएसजी के 3140 कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन
प्रदेश में वैक्सीनेशन तेज के लिए सोमवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन ड्राइव डे मनाया गया। इसके तहत प्रदेश में 35 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया, जबकि गुड़गांव में आठ हजार कर्मचारियों व अधिकारियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया, जिनमें से 6181 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई।

नगर निगम गुड़गांव के कमिश्नर विनय प्रताप सिंह सेक्टर-15 पार्ट 2 के सामुदायिक केंद्र में टीका लगवाया। इसके लिए कुल 61 बूथ बनाए गए, जहां पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वैक्सीनेशन किया गया। जहां रविवार तक जिला में 25 हजार के करीब वैक्सीन दिया गया, जबकि सोमवार को 6181 कर्मचारियों वैक्सीन लगाई गई।

इस वैक्सीनेशन ड्राइव में सबसे अधिक टारगेट आईआरबी, बीएसएफ, सीआरपीएफ व एनएसजी के 3600 जवानों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा, जिनमें से 3140 जवानों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि जिला में कुल 77.26 फीसदी टारगेट पूरा किया गया।

सोमवार को पहली बार प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन ड्राइव डे के तहत मेगा ड्राइव चलाया गया। इसके तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा हेल्थ वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाई गई। सोमवार को सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईआरबी व एनएसजी के कमांडोज को भी वैक्सीन लगाई गई। जहां 156 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई।

वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स जिनमें पुलिस के 1277, एमएसजी के 1398 कर्मचारियों, राजस्व विभाग के 85, पीआरआई के 125 व सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईआरबी व एनएसजी के 3140 जवानों को वैक्सीन लगाई गई। इसके तहत 61 बूथ बनाए गए थे। वहीं सोमवार को निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने भी वैक्सीन लगवाई और अन्य कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

सभी बड़े अधिकारी लगवा चुके हैं वैक्सीन
गुड़गांव में जिला उपायुक्त यश गर्ग, पुलिस कमिश्नर केके राव, निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह, सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव, वैक्सीनेशन के नोडल ऑफिसर डा. एमपी गर्ग, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरिओम अत्री आदि ने वैक्सीन लगवाकर अन्य कर्मचारियों को वैक्सीन को सुरक्षित होने का दावा करते हुए उन्हें भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है।

जिला में मिले 22 नए पेशेंट

प्रदेश में अभी सबसे अधिक मिल रहे कोरोना केस| गुड़गांव में बेशक कोरोना अब खात्मे की ओर बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले गुड़गांव में अभी भी सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिसका कारण यहां माइग्रेटिड पॉपुलेशन है।

सोमवार को भी जिला में 22 नए पेशेंट मिले जबकि 18 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। ऐसे में जिला में अब तक 58369 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि फरवरी महीने के आठ दिन में 162 नए केस मिले हैं।जबकि 214 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES