जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम: BSF ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया,

जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम:BSF ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, सीमा पार करने की फिराक में थाबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सोमवार को बॉर्डर पार करने की कोाशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घटना जम्मू में सांबा सेक्टर की है। BSF के मुताबिक, जवानों को सुबह करीब 9.45 बजे घुसपैठिए की हरकतों के बारे में पता चला। उस वक्त वह बॉर्डर आउटपोस्ट चक फकीरा में 64 नंबर सीमा चौकी के पास सुरक्षा घेरे की ओर आगे बढ़ता चला आ रहा था।

बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वह रुका नहीं। उसने हमारे जवानों पर फायरिंग भी की, जिसके चलते BSF के जवानों ने उसे गोली मार दी। उसके शव को बरामद कर लिया गया है।

इंटरनेशनल बॉर्डर से 40 मीटर दूर
बीएसएफ ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर से वह जगह करीब 40 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां भारत और पाकिस्तान के बीच की 3,323 किमी लंबी सीमा और भारत-बांग्लादेश के बीच की 4,096 किमी लंबी सीमा की सुरक्षा के लिए 2.6 लाख सशक्त सेना की टोली तैनात है।

पिछले महीने सुरंग मिली थी
पिछले महीने कठुआ में BSF को 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी सुरंग का पता चला था। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए किया जाता था। पिछले 10 दिनों में BSF ने दूसरी बार सुरंग का पता लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    4जी सेवा की खुशी:कारोबारी बोले- भाव से लेकर सप्लाई तक सब कुछ इंटरनेट पर निर्भर था,
    February 9, 2021
    उत्तराखंड आपदा पर गुस्से में सेलेब्स:कोई मां का घर बह जाने पर बिफरा तो किसी ने कहा
    February 9, 2021