IGNOU TEE 2020:कल से शुरू होगी दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा, 13 फरवरी तक जारी रहेगा एग्जाम; 6,90,668 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशनइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की दिसंबर टर्म-एंड (TEE) परीक्षा सोमवार, 8 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 13 फरवरी तक जारी रहेगी। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस सेशन के लिए 6,90,668 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, जेल के कैदियों के लिए यूनिवर्सिटी ने 104 केंद्रों और अंतर्राष्ट्रीय कैंडिडेट्स के लिए 19 विदेशी केंद्रों सहित 837 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है।
नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया कि कुल 6,90,668 स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू ने जारी किये निर्देश
इग्नू ने जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा कि स्टूडेंट्स को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उपाय अपनाने होंगे। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके अलावा उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड आईडी कार्ड लेकर जाना होगा। साथ ही छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने अनुमति नहीं होगी।
री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख फिर बढ़ी
इसके पहले इग्नू ने दिसंबर टीईई 2020 के लिए फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाकर 4 फरवरी कर दिया था। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को फिर से बढ़ा दिया है। अब स्टूडेंट्स 15 फरवरी 2021 तक री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, समर्थ (Samarth) पोर्टल के जरिए ऑनलाइन री-रजिस्टर कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।