चंडीगढ़ से देहरादून एयर टैक्सी सर्विस 10 फरवरी से होगी शुरूचंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 10 फरवरी से देहरादून के लिए एयर टैक्सी शुरू हो रही है। देहरादून से यही एयर टैक्सी हिसार के लिए रवाना होगी। एयर टैक्सी फाउंडर कप्तान वरुण और कप्तान पूनम ने बताया चंडीगढ़ से हिसार के बीच 14 जनवरी से एयर टैक्सी शुरू की थी। डीजीसीए ने एयर टैक्सी की परमिशन 10 फरवरी से 27 मार्च तक दी। यानी कि एक दिन में चंडीगढ़ से देहरादून और हिसार के बीच कनेक्टिविटी बनेगी। शारजाह से यह फ्लाइट दोपहर 2.10 बजे चंडीगढ़ आती है। चंडीगढ़ से शारजाह के लिए फ्लाइट शाम 4.10 बजे रवाना होगी। यह फ्लाइट हर शनिवार को ऑपरेट हो रही है। बताते चलें एयर इंडिया एक्सप्रेस की चंडीगढ़ शारजाह इंटरनेशनल फ्लाइट कोविड के चलते बंद चल रही थी।