पापा की प्लानिंग:सैफ अली खान ने ली पैटरनिटी लीव, बोले- अपने बच्चों को बढ़ते हुए नहीं देख पाते तो ये सबसे बड़ी गलतीसैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। करीना इसी महीने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में सैफ ने पैटरनिटी ब्रेक लेने की तैयारी कर ली है। सैफ ने इस लीव को लेकर यह खुलासा भी किया है कि ऐसे वक्त में कौन काम करना चाहेगा जब आपके घर एक नया मेहमान आया हो। अगर आप अपने बच्चों को बढ़ते हुए नहीं देख पाते तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती है।
हर बार लिया पैटरनिटी ब्रेक
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सैफ ने अपनी चौथी संतान के जन्म पर ब्रेक लेने की बात शेयर की। सैफ ने बताया कि वे सारा के जन्म के समय भी उन्होंने काम से ब्रेक लिया था। सैफ ने कहा-मैं काम से छुट्टी ले सकता हूं, ये एक बहुत सम्मानजनक पद है क्योंकि बाकी समय तो मैं 9 से 5 एक एक्टर की तरह जीता हूं। सैफ ने कहा- मैं एक एक्टर हूं और मुझे यह काम बहुत पसंद है। मैं अपने परिवार के साथ होना, दुनिया घूमना, वाइन पीना और अपने बच्चों को देखना पसंद करता हूं।करीना मानती हैं कूलेस्ट हसबैंड
गौरतलब है कि करीना ने इसी मैगजीन के कवर पर आई सैफ की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें कूलेस्ट हसबैंड एवर का कमेंट भी दिया है। इस ब्रेक के बाद वे प्रभास के साथ आदिपुरुष की शूटिंग शुरू करेंगे। पिछले दिनों जिसके सेट पर आग भी लग गई थी। आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में सैफ रावण का रोल निभाते नजर आएंगे। आदिपुरुष का डायरेक्शन ओम राउत कर रहे हैं।