लाल किले के उपद्रवी हरियाणा निवासी को दिल्ली पुलिस ने चंडीगढ़ के इंडस्ट्री एरिया से पकड़ा
February 8, 2021
सरकार का विरोध:सांसद सैनी की गाड़ी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर किसानों ने घेरा,
February 8, 2021

सुविधा:झज्जर कैंसर इंस्टीट्यूट में भी होगी पोजीशन इमीशन ट्रामोग्राफी की सुविधा

सुविधा:झज्जर कैंसर इंस्टीट्यूट में भी होगी पोजीशन इमीशन ट्रामोग्राफी की सुविधा, शरीर में कहां कितना फैला कैंसर पता चलेगाझज्जर के बाढ़सा में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में बढ़ाई जा रही सुविधा
हरियाणा के लोगों को नहीं जाना होगा दिल्ली , 4-5 हजार रु. में होगा टेस्ट
झज्जर के बाढ़सा में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट को भी बेहतर सुविधाओं से लेस किया जाएगा। इस कड़ी में यहां दो अत्याधुनिक पेट स्कैन मशीन लगने जा रही है। इनमें एक की कीमत आठ, जबकि दूसरे की 15 करोड़ रुपए है। यह मशीनें जर्मनी से मंगाई गई हैं। इसकी खासियत है कि यह बता देगी कि शरीर के किस हिस्से में कितना कैंसर फैला हुआ है।

अभी तक इस तरह की जांच के लिए मरीजों को दिल्ली एम्स में रेफर किया जाता है। साथ ही निजी अस्पतालों की तुलना में यहां पेट स्कैन टेस्ट कम कीमत पर किया जा सकेगा। बता दें कि अनलॉक होने के बाद यहां इंस्टीट्यूट में नॉन कोविड सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। इसके चलते यहां सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है।

पेट स्कैन से बचाई जा सकती है मरीज की जान

अत्याधुनिक पेट स्कैन (पोजीशन इमीशन ट्रामोग्राफी) मशीन के लगने से शरीर में छिपे कैंसर का समय से पता लगाना अब संभव है। अभी ये हाइटेक सुविधा एम्स दिल्ली में उपलब्ध है। अभी कैंसर विशेषज्ञ एमआरआई एवं सीटी स्कैन के आधार पर ही मरीजों का इलाज करते हैं। अलग-अलग अंगों के लिए अलग-अलग जांच करानी पड़ती है। बावजूद इसके कैंसर कोशिकाओं की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पाता है। इस वजह से कई बार कैंसर की स्टेज बदलती जाती है। धीरे-धीरे मरीज मौत की तरफ बढ़ता जाता है।

निजी अस्पतालों में आता है 30 से 35 हजार का खर्च

अगर निजी अस्पताल या फिर प्राइवेट लैब में यह टेस्ट कराया जाता है तो इसका खर्च 30 से 35 हजार रुपए तक आता है। जबकि, एनसीआई में इस सुविधा 4 से 5 हजार रुपए के सरकारी रेट पर उपलब्ध होगी। हालांकि, बीपीएल और आयुष्मान कार्ड धारक से जुड़े मरीजों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा मुफ्त दी जाएगी।

एनसीआई में ब्रेकी थेरेपी व लाइनर जैसी मशीनें लगने के बाद यह पेट स्कैन टेस्ट की मशीनें लगना सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगा, फिलहाल इन मशीनों को इंस्टॉल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES